scriptपांच सौ मीटर सड़क का निर्माण कर ठेकेदार ने छोड़ दिया अधूरा कार्य | Patrika News
उमरिया

पांच सौ मीटर सड़क का निर्माण कर ठेकेदार ने छोड़ दिया अधूरा कार्य

आवागमन में हो रही परेशानी

उमरियाJan 11, 2025 / 04:11 pm

Ayazuddin Siddiqui

आवागमन में हो रही परेशानी

आवागमन में हो रही परेशानी

मंगठार. संजय गांधी ताप विद्युत गृह परियोजना को आवासीय कॉलोनी को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ इन दिनों गड्ढों से तब्दील हो चुकी है जिस कारण परियोजना में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी एवं आसपास के क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि इसके सुधार का कार्य कालोनी स्वागत गेट से पावर हाउस गेट नंबर एक तक टेंडर प्रक्रिया अनुसार शहडोल के ठेकेदार को दिया गया। ठेकेदार ने दो महीने में मलियागुड़ा मार्केट में महज पांच सौ मीटर की सडक़ का निर्माण करा पाए है। इसके बाद से आज तक निर्माण कार्य पूरा किए बिना ही कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। बताया गया कि अभी पूरी सडक़ में डामरीकरण का कार्य भी किया जाना है जिसे 23 मार्च तक पूर्ण करके देना है। इसी जर्जर सडक़ के चलते एक वर्ष पूर्व मंगठार कुरैशी घाट के पास मंगठार सरपंच के नाती को सडक़ दुर्घटना में अपना एक अंग को गंवाना पड़ गया था। वर्तमान में भी शांति मोहल्ला मोड़, डैम तिराहा, कुरैशी घाट मोड़, मंगठार पंचायत भवन के सामने एवं राखड डैम रोड के पास सडक़ की जर्जर हालत के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा और अगर समयावधि बीतने के बाद भी काम नहीं होता तो ठेकेदार से पेनाल्टी वसूल की जाएगी।
डी.एस. गंगेले, कार्यपालन अभियंता सिविल-3 संजय गांधी ताप विद्युत गृह

Hindi News / Umaria / पांच सौ मीटर सड़क का निर्माण कर ठेकेदार ने छोड़ दिया अधूरा कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो