scriptसतर्कता से ही बचेंगे फ्रॉड से, किसी से शेयर न करें अपनी निजी जानकारी | Patrika News
उमरिया

सतर्कता से ही बचेंगे फ्रॉड से, किसी से शेयर न करें अपनी निजी जानकारी

जागरूकता: लोगों को जागरूक कर रहे युवा, बचने के बता रहे तरीके

उमरियाDec 08, 2024 / 04:14 pm

Ayazuddin Siddiqui

जागरूकता: लोगों को जागरूक कर रहे युवा, बचने के बता रहे तरीके

जागरूकता: लोगों को जागरूक कर रहे युवा, बचने के बता रहे तरीके

ऑनलाइन ठगी वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। इससे बचने के लिए हमें स्वयं जागरूक रहना होगा। सतर्कता ही इससे बचाव का उपाय है। इसे लेकर पत्रिका अभियान चला रहा है और सभी वर्गों के बीच पहुंचकर जागरुक कर रहा है।
पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत शनिवार को युवा टीम ने ग्रामीण युवाओं के साथ संवाद किया। युवाओं को साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी के तरीकों की जानकारी दी व ऐसी घटनाओं के प्रति सचेत रहने प्रेरित किया।
ग्रामीण युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि अपने ही बीच आए दिन ऐसे मामले सुनने में आ रहे हैं। यह एक जटिल समस्या बनती जा रही है पत्रिका का यह कदम निश्चित ही लोगों को जागरूक करने में काफी मददगार साबित होगा। किसी अनजान व्यक्ति से अपनी पर्सनल जानकारी साझा न करें।
पत्रिका ने लोगों को जागरूक करने जो अभियान चलाया है, यह सराहनीय कदम है। अभियान उन लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा जो इस तरह के फ्रॉड के तरीकों से वाकिफ नहीं हंै और गलती कर बैठते हैं।
  • हिमांशु तिवारी, युवा
पत्रिका टीम की यह पहल निश्चित रूप से आम जन के लिए मददगार साबित होगी। जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव का एकमात्र उपाय है। इसके लिए पत्रिका टीम ने सराहनीय कदम उठाया है।
  • खुशी सेन
ऑनलाइन व साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। सतर्कता से ही ऐसे फ्रॉड से बचा जा सकता है। स्वयं के साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करेंगे कि अपनी जानकारी किसी से साझा ना करें और अननोन कॉल से बचें।
  • वर्षा बर्मन
कई बार फोन पर विभिन्न योजनाओं के नाम पर ओटीपी एवं विभिन्न ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है आधार अपडेट सहित अन्य कार्य के लिए ओटीपी भी मांगा जाता है। इसके लिए जागरूक और सतर्क रहें।
  • मुस्कान महोबिया
ठगों ने ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं, इनसे बचाव के लिए सतर्कता बहुत आवश्यक है। पत्रिका ने जो पहल की है उसका लाभ जन सामान्य को मिलेगा। सभी लोग सजग रहें।
  • अनीता रौतेल
अपने बीच ही आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें अननोन कॉल के माध्यम से धमकी देकर पैसों की मांग किए जाने की बात सामने आती है इसके लिए सभी को सजक व जागरूक रहना आवश्यक है।
  • संजना केवट

Hindi News / Umaria / सतर्कता से ही बचेंगे फ्रॉड से, किसी से शेयर न करें अपनी निजी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो