बाइक से कर रहे थे गांजा की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
घुनघुटी पुलिस टीम ने की कार्रवाई
घुनघुटी पुलिस टीम ने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में उमरिया पुलिस ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी के तहत थाना पाली की चौकी घुनघुटी पुलिस टीम ने मोटर साइकिल से अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में 1 किलो 295 ग्राम गांजा एवं बाइक जब्त किया है।
साथ ही थाना पाली पुलिस टीम ने न्यायालय में लंबित 6 वर्ष पुराने प्रकरण में फरार 2 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
विदित हो कि 8 दिसंबर की शाम चौकी घुनघुटी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंगा ढावा के पास घेराबंदी कर ग्राम बकेली तरफ से मोटर साइकिल पर आ रहे दो लोगों को पकडकऱ तलाशी ली। तालाशी लिए जाने के दौरान उनके पास से कुल 1 किलो 295 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में मोटर साइकिल जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध थाना पाली में अपराध क्रमांक 621/24 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में समर बहादुर सिंह उम्र 55 साल निवासी ग्राम बकेली तथा चंद्र सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम धौरई थाना पाली है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत चौकी प्रभारी घुनघुटी, सउनि शिवपाल तोमर, प्रआर अभिषेक, लखन, अजीत, विकास, देवी सिंह, आरक्षक शेख यासिर, रामप्रसाद, आकाश शामिल रहे।
Hindi News / Umaria / बाइक से कर रहे थे गांजा की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार