साइबर अपराध से बचने सतर्क रहें, पुलिस को तत्काल दें सूचना
हम होंगे कामयाब पखवाड़े का समापन
हम होंगे कामयाब पखवाड़े का समापन
प्रदेश सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 25 नवंबर से प्रारंभ किए गए हम होंगे कामयाब पखवाड़े का रानी दुर्गावती हाल में औपचारिक समापन हो रहा है। इस दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषोंं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि हिंसा को सहे नहीं और न ही किसी पर हिंसा करें। यदि कहीं हिंसा हो रही है तो उसकी जानकारी टोल फ्री नंबर पर दें तभी समाज विकसित होगा और महिलाएं सशक्त होगीं। नारी सशक्तिकरण से ही सभ्यताओं का उत्थान होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सायबर क्राइम के झांसे में आने से सभी लोग बचे। अपराध होने पर घबराएं नहीं। अपराध होने के बाद जल्द से जल्द से अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं अथवा टोल फ्री नंबर 1930 को डायल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने, पीडि़त महिला को परामर्श एवं सहायता देने, पुलिस, अस्पताल, एंबुलेंस, कानूनी सलाह, संरक्षण आश्रय आदि देने की व्यवस्थाओं को शासन संचालित कर रही है। इस तरह की घटना होने पर टोल फ्री नंबर 181 महिला हेल्प लाइन पर कॉल किया जा सकता है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न स्थलों में जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित करते हुए साइबर क्राईम, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर तथा हेल्पलाइन नंबर 181 की जानकारी दी गई है। जरूरत पडऩे पर इन टोल फ्री नंबरों में आवश्यक रूप से जानकारी दें। कार्यक्रम को संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग रमा मुकाती ने भी संबोधित करते हुए हम होंगे कामयाब पखवाड़े की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन महिलाओं पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए सतर्क है। समाज के लोग भी इस तरह अपराध नहीं करें तथा अपराध होने पर सूचना टोल फ्री नंबर 181 पर दें।
कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक दिव्या गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मनमोहन सिंह कुशराम ने किया। इस अवसर पर राजा तिवारी, बाल कल्याण समिति की सदस्य मंजूलिका अग्रवाल, टीआई अरूणा व्दिवेदी महिला अपराध, परियोजना अधिकारी अंजू सिह, सुनेंद्र सदाफल, वन स्टाप सेंटर के कर्मचारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आपातकालीन एवं साइबर सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर टोल फ्री नंबरों का विमोचन किया गया। बाल विवाह एवं जेंडर आधारित विषय पर हिमांशु तिवारी एवं उनकी टीम ने नाटक भी प्रस्तुत किया।
Hindi News / Umaria / साइबर अपराध से बचने सतर्क रहें, पुलिस को तत्काल दें सूचना