scriptयातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई | Patrika News
उमरिया

यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

3.61 लाख वसूला समन शुल्क

उमरियाJan 23, 2025 / 04:29 pm

Ayazuddin Siddiqui

3.61 लाख वसूला समन शुल्क

3.61 लाख वसूला समन शुल्क

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह थीम परवाह का आयोजन 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इस तारतम्या में उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया के निर्देशन/मार्गदर्शन में उमरिया यातायात पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ता चालानी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक सी. के. तिवारी ने मय स्टाफ वन विभाग के सहयोग से जिले के बंधवगढ़ नेशनल पार्क ताला थाना मानपुर में संचालित जिप्सी चालकों एवं उनके गाइड का ब्रीथ इनालाइजर मशीन से चेक किया। मगधी गेट, ताला गेट, खितौली गेट पर सघन चेकिंग कर कुल 40 जिप्सी चालकों व गाइडों को चेक करते हुए नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत अब तक कुल 524 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 3,61,900 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।

Hindi News / Umaria / यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो