सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में ए ग्रेड प्राप्त नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई
समय-सीमा की सप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
समय-सीमा की सप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के पत्रों, मुख्यमंत्री निवास से प्राप्त आवेदनों, आयुक्त शहडोल संभाग कार्यालय से प्राप्त आवेदनों तथा जनसुनवाई, न्यायालयीन प्रकरणों, मानवाधिकार के पत्रों, फैक्ट न्यूज आदि की समीक्षा की।
जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतें अन अटेंडेंट नहीं रहें। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन में ए ग्रेड प्राप्त करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि प्रभारी मंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण संबंधित जिला प्रमुख अधिकारी आगामी समय सीमा की बैठक के पूर्व अनिवार्य रूप से करें। न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में न्यायालय में जवाब प्रस्तुत करने तथा आयुक्त शहडोल संभाग एवं सीएम पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का सकारात्मक निराकरण दर्ज करनें के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, एसडीएम पाली टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर, अंबिकेश प्रताप सिंह सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
लोक कल्याण पर्व शिविरों तथा राजस्व अभियान की समीक्षा की
बैठक में कलेक्टर ने लोक कल्याण पर्व के तहत लगने वाले शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों की शिविरवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि 19 जनवरी तक संपन्न शिविरों में 22 हजार 66 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 16 हजार 261 का निराकरण किया जा चुका है। अभी भी कई विभागों के पास बडी संख्या में प्रकरण निराकरण के लिए लंबित हैं, जिनका निराकरण 24 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कर दिया जाए। इसी तरह राजस्व महा अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर के प्रकरणों का भी तत्परता से निराकरण किया जाए।
Hindi News / Umaria / सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में ए ग्रेड प्राप्त नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई