scriptआपसी विवाद इतना बढ़ गया कि डंडे से पीटकर बुजुर्ग की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
उमरिया

आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि डंडे से पीटकर बुजुर्ग की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उमरिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का किया खुलासा

उमरियाJan 18, 2025 / 04:56 pm

Ayazuddin Siddiqui

उमरिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का किया खुलासा

उमरिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधी हत्या का किया खुलासा

थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम अमिलिहा में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में आरोपी रावेन्द्र बैगा पिता रामप्रसाद बैगा उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमिलिहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 जनवरी कमलेश अगरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता बहादुर अगरिया पिता घमदू अगरिया उम्र 60 वर्ष 14 जनवरी को लवकुश सिंह के साथ घर से बाहर निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए। 15 जनवरी को सुबह मड़ई तालाब के पास शव मिला। सिर, नाक और पीठ पर चोट के निशान थे। रिपोर्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना स्तर पर टीम गठित कर मृतक की घर से निकलने से लेकर आखिरी बार देखे जाने की पूर्ण जानकारी एकत्रित कर मामले में संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर संदेही रावेन्द्र बैगा से बारीकी से पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 14 जनवरी को शाम 6 बजे शराब पीने जा रहा था। लवकुश सिंह और बहादुर अगरिया पहले से ही शराब पी रहे थे। बहादुर अगरिया शराब के नशे में मुझसे विवाद कर गाली गलौच कर रहा था। उसे मना किया और अपने घर चला गया। रात करीब 8 बजे गांव में मड़ई तालाब के पास बहादुर अगरिया फिर मिला और गाली गलौज करने लगा। मैंने गुस्से में आकर डंडे से बहादुर अगरिया को सिर में मारा जिससे वह गड्डे में गिर गया। मैंने उसके मुंह एवं पीठ पर बांस के डंडे से लगातार वार किए और वहां से चला गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई में उनि थाना प्रभारी मानपुर मुकेश मर्सकोले, उनि राजेन्द्र यादव, सउनि रामसेवक पटेल, प्र. आर विकास मिश्रा, मोहित सिंह, आकाशदास, मिथलेश पटेल, आर. विशाल जाटव एवं अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hindi News / Umaria / आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि डंडे से पीटकर बुजुर्ग की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो