दरअसल महाकाल मंदिर में भूमिगत टनल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके बनने के बाद श्रद्धालु छह लाइन में दर्शन कर सकेंगे। एक साथ अधिक संख्या में भक्तों के गर्भगृह के सामने से गुजरने से लंबी कतार से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही दर्शन भी आराम से हो सकेंगे। बता दें कि टनल बनाने का काम स्मार्ट सिटी कर रही है। महाकाल लोक और टनल से प्रवेश के बाद श्रद्धालु सीधे नंदी हॉल और उससे पीछे कार्तिकेय मंडपम में पहुंचेंगे।
प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि टनल बनने के बाद हर दिन 4 से 5 लाख श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे। अभी यहां 1 लाख से अधिक श्रद्धालु रोज दर्शन कर रहे हैं। टनल का काम लगभग पूरा होने वाला है। यदि समय पर काम पूरा हो गया तो 10 या 12 जुलाई से इससे प्रवेश देना शुरू कर दिया जाएगा।