6 जनवरी से शुरू होगा जनता दरबार
सीएम मोहन यादव अगले सोमवार यानी 6 जनवरी से ‘जनता दरबार’ की शुरुआत करेंगे। यह जनता दरबार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। जनता दरबार में सीएम जनता से सीधे मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में 500-600 लोगों की भागीदारी की उम्मीद है। बता दें कि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस तरीके का जन दरबार आयोजित कर जनता से सीधा संवाद करते है। नए साल पर बड़े बदलाव, ट्रेनों के बदले नंबर, संपदा-2 में आया नया अपडेट विक्रमोत्सव और व्यापार मेला 2025 की तैयारियां
उज्जैन में विक्रमोत्सव (Vikramotsav 2025) और विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक की। व्यापार मेले का आयोजन सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में किया जाएगा। सीएम ने मेले में ऑटो एक्सपो और धार्मिक पर्यटन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, विक्रम संवत की स्मृति में सेमिनार और अन्य सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
इस बैठक में सीएम ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मेले की महत्व पर बात की। सीएम ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार सम्राट विक्रमादित्य की न्याय परंपरा और विक्रम संवत प्रवर्तन की स्मृति में भव्य आयोजन करेगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उज्जैन को मूर्तिशिल्प का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए एक एक्शन प्लान को तैयार किया जाए।