सिंहस्थ 2004 में मालीपुरा और सिंहस्थ 2026 में कमरी मार्ग जैसी तंग सडक़ों का चौड़ीकरण किया गया था। आगामी सिंहस्थ के दौरान 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटकों के आने का अनुमान है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस बार भी कुछ प्रमुख सडक़ों को चौड़ा करने की योजना तैयार की है। महापौर टटवाल ने मेयर इन काउंसिल की प्रत्याशा में 112.10 करोड़ रुपए की लागत के इन मार्गों के चौड़ीकरण की स्वीकृति दे दी है। प्रस्तावित उक्त सभी मार्ग पुराने शहर से संबंधित हैं जिनमें कुछ सीधे सिंहस्थ मेला क्षेत्र को जोड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’ इन मार्गों के चौड़ीकरण को हरी झंडी
- निकास चौराहे से कंठाल चौराहे तक
लागत- 6.50 करोड़ रुपए
लंबाई- 0.60 किमी
- गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी मार्केट, केडीगेट मार्ग, जूना सोमवारिया से बड़ी पुलिया तक
लागत- 32 करोड़ रुपए
लंबाई- 2.24 किमी
- वीडी मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबारोड होते हुए छोटी पुलिया तक
लागत- 27 करोड़ रुपए
लंबाई- 1.80 किमी
- खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा, रविन्द्र नाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज से गणेश चौक तक
लागत- 9.80 करोड़ रुपए
लंबाई- 0.75 किमी
- कोयला फाटक से छत्रीचौक, गोपाल मंदिर तक
लागत 15 करोड़ रुपए
लंबाई- 1.80 किमी
- गदा पुलिया से रविशंकरनगर, जयसिंहपुरा होते हुए लालपुल ब्रिज रोड़
लागत- 21.8 करोड़ रुपए
लंबाई- करीब