scriptमहाराष्ट्र में हुई बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, अवंतिका 4 घंटे लेट | Ujjain-Mumbai railway interrupted due to rain in Maharashtra | Patrika News
उज्जैन

महाराष्ट्र में हुई बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, अवंतिका 4 घंटे लेट

महाराष्ट्र की तरफ से उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से शहर पहुंचीं।

उज्जैनJul 04, 2018 / 09:33 pm

Lalit Saxena

patrika

rainy season,ujjain news,Ujjain Railway Station,rail traffic interrupted,

उज्जैन। महाराष्ट्र में बारिश के चलते उज्जैन-मुंबई रेल बाधित हुआ। बुधवार को महाराष्ट्र की तरफ से उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से शहर पहुंचीं। ट्रेनों के लेट होने से शहर से गुजरने वाली अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हुुई।

ये ट्रेनें हुई लेट
ट्रेन क्रं 12961 अवंतिका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से उज्जैन पहुंची। ट्रेन बुधवार को सुबह 11.20 बजे पहुंची, जबकि ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 7.20 बजे का है। इसी प्रकार ट्रेन क्रं 12416 दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी निजामुद्दीन ट्रेन भी 45 मिनट देरी से सुबह 10.45 बजे आई। जबकि ट्रेन का समय सुबह 10 बजे उज्जैन पहुंचने का है। अन्य ट्रेन 18243 बिलासपुर-जोधपुर, ट्रेन क्रं 12320 कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस, ट्रेन क्रं 59393 दाहोद-भोपाल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से उज्जैन पहुंची।

प्लेटफॉर्म नं. एक पर शुरू हुआ यातायात

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर यातायात प्रारंभ हो गया। प्लेटफॉर्म पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया। बारिश के मद्देनजर रेलवे विभाग द्वारा ३० मई से प्लेटफॉर्म नं. 1 की ट्रैक पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते प्रतिदिन सुबह ८ से दोपहर 1 बजे तक प्लेटफॉर्म नं 1 पर आने वाली ट्रेन को अन्य प्लेटफॉर्म पर लिया जा रहा था, जिसमें निजामुद्दीन इंटरसिटी सुपरफास्ट, दाहोद-भोपाल फास्ट पैंसेजर, मालवा एक्सप्रेस आदि ट्रेन शामिल थी। प्लेटफॉर्म नं इन ट्रेन के नहीं आने से यात्रियों को परेशान होना पड़ता था। विशेषकर वृद्ध व बच्चों को, इन लोगों को पुल चढ़कर स्टेशन पार करना पड़ता था।

यात्रियों को हुई परेशानी
बारिश के चलते ट्रेनें लेट होने के कारण शहर में स्टेशन पर यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। बारिश के कारण महाराष्ट्र की तरफ से आने वाली कई गाडिय़ां विलंब से शहर पहुंचीं। दूरदराज के यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठना पड़ा।महाराष्ट्र की तरफ से उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से शहर पहुंचीं।

Hindi News / Ujjain / महाराष्ट्र में हुई बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, अवंतिका 4 घंटे लेट

ट्रेंडिंग वीडियो