ये ट्रेनें हुई लेट
ट्रेन क्रं 12961 अवंतिका एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से उज्जैन पहुंची। ट्रेन बुधवार को सुबह 11.20 बजे पहुंची, जबकि ट्रेन का निर्धारित समय सुबह 7.20 बजे का है। इसी प्रकार ट्रेन क्रं 12416 दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी निजामुद्दीन ट्रेन भी 45 मिनट देरी से सुबह 10.45 बजे आई। जबकि ट्रेन का समय सुबह 10 बजे उज्जैन पहुंचने का है। अन्य ट्रेन 18243 बिलासपुर-जोधपुर, ट्रेन क्रं 12320 कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस, ट्रेन क्रं 59393 दाहोद-भोपाल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से उज्जैन पहुंची।
प्लेटफॉर्म नं. एक पर शुरू हुआ यातायात
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 पर यातायात प्रारंभ हो गया। प्लेटफॉर्म पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया। बारिश के मद्देनजर रेलवे विभाग द्वारा ३० मई से प्लेटफॉर्म नं. 1 की ट्रैक पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते प्रतिदिन सुबह ८ से दोपहर 1 बजे तक प्लेटफॉर्म नं 1 पर आने वाली ट्रेन को अन्य प्लेटफॉर्म पर लिया जा रहा था, जिसमें निजामुद्दीन इंटरसिटी सुपरफास्ट, दाहोद-भोपाल फास्ट पैंसेजर, मालवा एक्सप्रेस आदि ट्रेन शामिल थी। प्लेटफॉर्म नं इन ट्रेन के नहीं आने से यात्रियों को परेशान होना पड़ता था। विशेषकर वृद्ध व बच्चों को, इन लोगों को पुल चढ़कर स्टेशन पार करना पड़ता था।
यात्रियों को हुई परेशानी
बारिश के चलते ट्रेनें लेट होने के कारण शहर में स्टेशन पर यात्रियों को कई घंटे इंतजार करना पड़ा। बारिश के कारण महाराष्ट्र की तरफ से आने वाली कई गाडिय़ां विलंब से शहर पहुंचीं। दूरदराज के यात्रियों को प्लेटफार्म पर बैठना पड़ा।महाराष्ट्र की तरफ से उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से शहर पहुंचीं।