scriptUjjain Mahakal : बाबा महाकाल का अनोखा भक्त, भगवान को चढ़ाई अमेरिकन डॉलर की माला | Ujjain Mahakal unique devotee of Baba Mahakal offered American dollars garland to Lord mahakal temple | Patrika News
उज्जैन

Ujjain Mahakal : बाबा महाकाल का अनोखा भक्त, भगवान को चढ़ाई अमेरिकन डॉलर की माला

Ujjain Mahakal : दानदाता द्वारा गुप्त दान के रूप में माला अर्पण की गई है। भगवान को पहनाने के बाद कर्मचारियों ने माला में लगे डॉलर भेंट पेटी में डाल दिए। माला में दो सौ से अधिक डॉलर थे।

उज्जैनNov 17, 2024 / 05:26 pm

Faiz

Ujjain Mahakal
Ujjain Mahakal : मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शनिवार को एक भक्त ने भगवान महाकाल को अमेरिकन डॉलर की माला पहनाई। दानदाता द्वारा गुप्त दान के रूप में माला अर्पण की गई है। भगवान को पहनाने के बाद कर्मचारियों ने माला में लगे डॉलर भेंट पेटी में डाल दिए। बताया जा रहा है कि माला में 200 से ज्यादा डॉलर थे।
महाकाल मंदिर में भक्तों द्वारा दान का सिलसिला चलता रहता है। मंदिर अधिकारी, कर्मचारी, पुजारी, पुरोहित तथा फोटोग्राफर तक देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में दान देने हेतु प्रेरित करने के लिए घूमते रहते हैं। इसका परिणाम है, कि भक्त मंदिर में दिल खोलकर दान दे रहे हैं। शनिवार को एक भक्त ने गुप्त दान के रूप में भगवान को डॉलर की माला भेंट की है।
यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से पेट्रोल पंप होंगे कैशलेस, MP पुलिस का आदेश, सुपर बाजार में भी सिर्फ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होगा

मंदिर में भीड़ प्रबंधन का प्लान बनाएगी IIM इंदौर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर की टीम महाकाल मंदिर में भीड़ प्रबंधन का प्लान बनाएगी। इसी सिलसिले में शुक्रवार को आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय ने टीम के साथ महाकाल मंदिर का भ्रमण किया और प्रवेश, निर्गम द्वार सहित श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं जैसे पानी, जूते-चप्पल स्टैंड, श्रद्धालुओं की कतार, बैठने के स्थान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Hindi News / Ujjain / Ujjain Mahakal : बाबा महाकाल का अनोखा भक्त, भगवान को चढ़ाई अमेरिकन डॉलर की माला

ट्रेंडिंग वीडियो