scriptडोनाल्ड ट्रम्प की जीत की खुशी में महाकाल को चढ़ाई डॉलर के नोटों की माला | Ujjain Mahakal Mandir Garland of dollar notes offered to Mahakal ujjain to celebrate Donald Trump victory | Patrika News
उज्जैन

डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की खुशी में महाकाल को चढ़ाई डॉलर के नोटों की माला

Ujjian Mahakal Mandir: अमरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की खुशी अमरीका में ही नहीं, बल्कि भारत में भी नजर आई। यहां भारत के दिल मध्य प्रदेश में एक भक्त ने महाकाल मंदिर में डॉलर के नोटों की माला चढ़ाई है…

उज्जैनNov 16, 2024 / 12:41 pm

Sanjana Kumar

Ujjain mahakal mandir

डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की खुशी में एक भक्त ने उज्जैन महाकाल मंदिर में किया गुप्तदान, महाकाल को चढ़ाई डॉलर के नोटों की माला..

Ujjain Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में आने वाले भक्तों की नजर महाकालेश्वर को चढ़ाए डॉलर के नोटों की माला पर आ टिकी। हर भक्त इसे देखते ही दंग रह गया। दरअसल बाबा के भक्त ने महाकालेश्वर को डॉलर के नोटों की माला चढ़ाई है। बताया जा रहा है कि डॉलर के नोटों की ये माला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की खुशी में चढ़ाई गई है।

ट्रम्प की जीत के लिए मांगी थी मन्नत


बताया जा रहा है कि महाकाल को डॉलर की माला चढ़ाने वाले भक्त ने महाकाल के दरबार में ट्रम्प की जीत की मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने और ट्रम्प के जीतने की खुशी में भक्त ने बिना कोई देर किए महाकाल को गुप्त दान करते हुए डॉलर के नोटों की माला अर्पित कर दी।
बता दें कि भगवान महाकाल के दरबार में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं और कुछ ना कुछ दान या भेंट करके जाते हैं। ज्यादातर भक्त सोने-चांदी के आभूषण और नगद रुपए भगवान को अर्पित करते हैं। शनिवार की अल सुबह महाकाल की भस्म आरती में एक भक्त ने अमेरिकन डॉलर की माला भगवान को भेंट की है। लेकिन गुप्तदान के बारे में बताया नहीं जाता कि किसने और क्यों किया है, इसलिए इस संदर्भ में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी।

3 फीट से भी लंबी माला में डॉलर के 200 नोट

गुप्त दान में आई डॉलर के नोटों की ये माला तीन फीट से भी ज्यादा लंबी है। इस माला में एक अमरिकन डॉलर के 200 से ज्यादा नोट लगे हुए हैं। वहीं बीच में बने लाल घेरे में जय-जय महाकाल लिखा हुआ है।

गुप्त दान में आया डॉलर के नोटों का हार

डॉलर में जो नोटों का हार आया है, गुप्त दान के रूप में उसे रखा गया है।
-गणेश धाकड़, प्रशासक, महाकाल मंदिर समिति

Hindi News / Ujjain / डोनाल्ड ट्रम्प की जीत की खुशी में महाकाल को चढ़ाई डॉलर के नोटों की माला

ट्रेंडिंग वीडियो