scriptपदभार संभालने से पहले महाकाल के दर पर एमपी के नए डीजीपी, पत्नी संग किए बाबा के दर्शन | MP new DGP Kailash Makwana reached mahakal temple ujjain with his wife | Patrika News
उज्जैन

पदभार संभालने से पहले महाकाल के दर पर एमपी के नए डीजीपी, पत्नी संग किए बाबा के दर्शन

Ujjain Mahakal Temple : मध्यप्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना(Kailash Makwana) अपनी पत्नी के साथ बुधवार शाम को उज्जैन में महाकाल के दर पर पहुंचे।

उज्जैनNov 28, 2024 / 08:19 am

Avantika Pandey

Ujjain Mahakal Temple
Ujjain Mahakal Temple : मध्यप्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना(Kailash Makwana) अपनी पत्नी के साथ बुधवार शाम को उज्जैन में महाकाल के दर पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर और फिर हरसिद्धि मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान एसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उनके महाकाल मंदिर की सूचना पर पहुंच गए थे। एसपी और मंदिर प्रबंध समिति ने उन्हें महाकाल(Ujjain Mahakal Temple) की तस्वीर देकर स्वागत किया।
ये भी पढें – एमपी के ये शहर जम्मू-देहरादून से भी ज्यादा सर्द, बर्फबारी के बाद बढ़ेगी ठंड

महाकाल के भक्त है डीजीपी

बता दें नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना महाकाल(Ujjain Mahakal Temple) के भक्त हैं, उनके भाई और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर गिरीश मकवाना ने बताया कि भाई सा जब भी उज्जैन आते हैं सबसे महाकाल जाते है। उनका जन्म घट्टिया तहसील के गांव ढाबला हर्दू में हुआ था।
ये भी पढें -Traffic Diversion : 4 दिन बंद रहेगी भोपाल की ये मुख्य सड़कें, निकलने से पहले चेक कर लें

1 दिसंबर को बनेंगे प्रदेश के मुखिया

नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना पिता डिप्टी कलेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए और पांच भाई बहन अलग अलग विभागों में शासकीय अधिकारी के पद पर पदस्थ हैँ। उनका पूरा परिवार राजस्व कॉलोनी में रहता है। वे 1 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे।

Hindi News / Ujjain / पदभार संभालने से पहले महाकाल के दर पर एमपी के नए डीजीपी, पत्नी संग किए बाबा के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो