ये भी पढें – एमपी के ये शहर जम्मू-देहरादून से भी ज्यादा सर्द, बर्फबारी के बाद बढ़ेगी ठंड महाकाल के भक्त है डीजीपी
बता दें नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना महाकाल(Ujjain Mahakal Temple) के भक्त हैं, उनके भाई और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर गिरीश मकवाना ने बताया कि भाई सा जब भी उज्जैन आते हैं सबसे महाकाल जाते है। उनका जन्म घट्टिया तहसील के गांव ढाबला हर्दू में हुआ था।
ये भी पढें -Traffic Diversion : 4 दिन बंद रहेगी भोपाल की ये मुख्य सड़कें, निकलने से पहले चेक कर लें 1 दिसंबर को बनेंगे प्रदेश के मुखिया
नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना पिता डिप्टी कलेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए और पांच भाई बहन अलग अलग विभागों में शासकीय अधिकारी के पद पर पदस्थ हैँ। उनका पूरा परिवार राजस्व कॉलोनी में रहता है। वे 1 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया के तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे।