कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना
तराना विधानसभा सीट से विधायक महेश परमार ने कहा कि निशाना साधते हुए कहा कि आम श्रद्धालु लंबी लाइन में लगकर बाबा के दरबार में पहुंचता है। उनको दूर से दर्शन करवाया जा रहा है और वीआईपी बिना परमिशन गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं। हम इसका विरोध करते हैं।
निरीक्षक पर उठ रहे सवाल
गुरुवार को एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे। तभी उनके साथ सुरक्षा प्रभारी जयंत राठौर और गर्भगृह निरीक्षक भी थे। इनके प्रवेश पर निरीक्षक ने क्यों रोक नहीं लगाई?