कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी गोपाल मंदिर में चल रही है। इस बार सामान्य रूप से ही सारे त्योहार मनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाएगा। भगवान के जन्मोत्सव को लेकर सभी तैयारी अंतिम दौर में हैं। वहीं मंदिर के बाहर दुकानों पर भगवान के वस्त्र, बांसुरी, लकड़ी के पालने, लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं, प्रसाद के लिए पंजेरी, मोरपंख आदि बिकने लगे हैं। मंदिर परिसर में सजावट होना शुरू हो गई है।
इस्कॉन मंदिर में मनेगी वर्चुअल जन्माष्टमी
पीआरओ राघव पंडित के अनुसार भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में 12 अगस्त को पहली बार वर्चुअल जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। भगवान राधा-मदनमोहन के सामने मेगा स्क्रीन लगाई जाएगी। भक्तगण आडियो-वीडियो व लिखित संदेश के माध्यम से अपने मन की भावना प्रकट कर सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक निमाई सुंदरदास प्रभु ने बताया कि कोरोना काल में वर्चुअल जन्माष्टमी ही मनाई जा सकेगी। भक्तों को घर बैठे मंदिर आने जैसी अनुभूति होगी।