scriptMahakal Temple: महाकाल की सुरक्षा में सेंध, हैदराबाद के 3 युवक पकड़ाए | Hyderabad youth caught flying drone over Mahakal temple from hotel roof | Patrika News
उज्जैन

Mahakal Temple: महाकाल की सुरक्षा में सेंध, हैदराबाद के 3 युवक पकड़ाए

Mahakal Temple: तीनों युवक बिना अनुमति के महाकाल मंदिर में प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रहे थे, तीनों युवक हैदराबाद के रहने वाले हैं..।

उज्जैनJul 12, 2024 / 09:02 pm

Shailendra Sharma

mahakal temple
Mahakal Temple: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के ऊपर शुक्रवार की दोपहर एक ड्रोन उड़ता नजर आने पर हड़कंप मच गया। प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ने का पता चलते ही सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और लोकेशन के आधार पर एक होटल की छत से तीन युवकों को पकड़ लिया। तीनों युवक हैदराबाद के रहने वाले हैं जो कि बिना अनुमति के महाकाल मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ा रहे थे।

होटल की छत से उड़ा रहे ड्रोन


शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे महाकाल मंदिर (ujjain mahakal temple) के ऊपर प्रतिबंधित क्षेत्र में जैसे ही ड्रोन उड़ता दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में बैठी मॉनटरिंग टीम ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को ड्रोन की सूचना दी। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर सुरक्षाकर्मी तुरंत बड़े गणेश मंदिर की गली में स्थित एक होटल पहुंचे और वहां छत पर मौजूद तीन युवकों को पकड़ लिया। तीनों युवक हैदराबाद के रहने वाले हैं जिनके नाम सांई कुमार, मुकेश व ओंकार बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें

दुनिया का सबसे जहरीला सांप, स्नेक कैचर का भी छूटा पसीना, देखें वीडियो


ड्रोन से कर रहे थे फोटोग्राफी

पकड़े गए तीनों युवकों ने बताया कि वो अपने एक स्थानीय दोस्त रजत शर्मा के ड्रोन से महाकाल मंदिर की फोटोग्राफी कर रहे थे। गार्ड जब तक होटल पहुंचे थे रजत वहां से भाग चुका था जिसे बाद में फोन कर बुलाया गया। इसके बाद पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस चौकी ले जाया गया जहां पर उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों का इरादा सिर्फ फोटोग्राफी करना ही पता चलने पर तीनों से अवैधानिक तरीके से फोटोग्राफी करने के कारण 1100 रूपए का चालान भरवाया गया और उन्हें छोड़ दिया गया।

Hindi News / Ujjain / Mahakal Temple: महाकाल की सुरक्षा में सेंध, हैदराबाद के 3 युवक पकड़ाए

ट्रेंडिंग वीडियो