होटल की छत से उड़ा रहे ड्रोन
शुक्रवार की दोपहर करीब 1.30 बजे महाकाल मंदिर (
ujjain mahakal temple) के ऊपर प्रतिबंधित क्षेत्र में जैसे ही ड्रोन उड़ता दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम में बैठी मॉनटरिंग टीम ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को ड्रोन की सूचना दी। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर सुरक्षाकर्मी तुरंत बड़े गणेश मंदिर की गली में स्थित एक होटल पहुंचे और वहां छत पर मौजूद तीन युवकों को पकड़ लिया। तीनों युवक हैदराबाद के रहने वाले हैं जिनके नाम सांई कुमार, मुकेश व ओंकार बताए गए हैं।
ड्रोन से कर रहे थे फोटोग्राफी
पकड़े गए तीनों युवकों ने बताया कि वो अपने एक स्थानीय दोस्त रजत शर्मा के ड्रोन से महाकाल मंदिर की फोटोग्राफी कर रहे थे। गार्ड जब तक होटल पहुंचे थे रजत वहां से भाग चुका था जिसे बाद में फोन कर बुलाया गया। इसके बाद पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस चौकी ले जाया गया जहां पर उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में युवकों का इरादा सिर्फ फोटोग्राफी करना ही पता चलने पर तीनों से अवैधानिक तरीके से फोटोग्राफी करने के कारण 1100 रूपए का चालान भरवाया गया और उन्हें छोड़ दिया गया।