उज्जैन में शुरू हुए विक्रमोत्सव 2024 के कार्यक्रम में आज 7 मार्च को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और नृत्यांगना हेमामालिनी और उनका 55 सदस्यीय दल के साथ शिव-दुर्गा की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम के लिए गुरूवार को हेमामालिनी प्रस्तुति के बाद अगले दिन शुक्रवार को महाकाल के दर्शन करेंगी।
आपको बता दें कि हेमामालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में की जाएगी। हेमामालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति करीब डेढ़ का कार्यक्रम है। कॉलेज के मैदान में हेमामालिनी की प्रस्तुति के लिए बाकायदा 60 बाय 80 के मंच पर प्रस्तुति देंगी। बड़े स्तर पर आयोजन होने के कारण दर्शकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए हेमामालिनी का ये आयोजन पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जा रहा है। हेमामालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगी।
– आपको बता दें कि पाश्र्व गायक अमित त्रिवेदी विक्रमोत्सव में अपनी गायिकी के सुर बिखेरेंगे।
– पाश्र्व गायक अमित त्रिवेदी का ये कार्यक्रम 7.30 बजे शुरू होगा।
– 10 मार्च को लोक रंजक कवि सम्मेलन