scriptHema Malini : हेमा मालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति आज, इंटरनेशनल वीमेंस डे पर अमित त्रिवेदी बिखेरेंगे सुर | Hema malini shiv durga performed in ujjain vikramotsav amit trivedi jubin nautiyal singing program schedule till 9 april 2024 | Patrika News
उज्जैन

Hema Malini : हेमा मालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति आज, इंटरनेशनल वीमेंस डे पर अमित त्रिवेदी बिखेरेंगे सुर

Hema Malini in Ujjain: बुधवार को उज्जैन (Ujjain) पहुंची हेमा मालिनी (Hema Malini) 55 सदस्यीय दल के साथ आज गुरुवार की शाम देंगी शिद-दुर्गा की प्रस्तुति…वहीं इंटरनेशनल वीमेंस डे 2024 (International Women’s Day 2024) पर पाशर्व गायक अमित त्रिवेदी (Singer Amit Trivedi) बिखेरेंगे सुर…

उज्जैनMar 07, 2024 / 02:26 pm

Sanjana Kumar

hema_malini_in_ujjain_shiv_durga_performence_in_vikramotsav_on_march_7.jpg

Hema Malini In Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में इस बार विक्रमोत्सव (Vikramotsav) भव्य रूप में मनाया जा रहा है। एक मार्च से शुरू हुआ यह उत्सव 9 अप्रैल तक चलेगा। इस अवधि में महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivratri) और नगर गौरव दिवस(nagar gaurav diwas) भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज 7 मार्च को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और नृत्यांगना हेमा मालिनी (Hema Malini) शिव-दुर्गा (Shiv Durga) की प्रस्तुति देंगी। 55 सदस्यीय दल के साथ हेमा लिनी की बुधवार को उज्जैन पहुंच चुकी हैं।

hema_malini_shiv_durga_performance_in_ujjain_7_march_eve_ujjain_mp_big_event.jpg

 

उज्जैन में शुरू हुए विक्रमोत्सव 2024 के कार्यक्रम में आज 7 मार्च को बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और नृत्यांगना हेमामालिनी और उनका 55 सदस्यीय दल के साथ शिव-दुर्गा की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम के लिए गुरूवार को हेमामालिनी प्रस्तुति के बाद अगले दिन शुक्रवार को महाकाल के दर्शन करेंगी।

 

आपको बता दें कि हेमामालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में की जाएगी। हेमामालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति करीब डेढ़ का कार्यक्रम है। कॉलेज के मैदान में हेमामालिनी की प्रस्तुति के लिए बाकायदा 60 बाय 80 के मंच पर प्रस्तुति देंगी। बड़े स्तर पर आयोजन होने के कारण दर्शकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए हेमामालिनी का ये आयोजन पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया जा रहा है। हेमामालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगी।

amit_trivedi_singer_in_ujjain_vikramotsav_performance_on_8_march_on_international_women_day.jpg

 

– आपको बता दें कि पाश्र्व गायक अमित त्रिवेदी विक्रमोत्सव में अपनी गायिकी के सुर बिखेरेंगे।

– पाश्र्व गायक अमित त्रिवेदी का ये कार्यक्रम 7.30 बजे शुरू होगा।

jubin_nautiya_performance_in_ujjain_vikramotsav_on_9_april_2024.jpg
– 10 मार्च को लोक रंजक कवि सम्मेलन
– 11 से 16 मार्च तक श्रीकृष्णलीलाअमृत कार्यक्रम

– 18 से 19 मार्च को राष्ट्रीय विज्ञान समागम

– 1 से 6 अप्रैल तक पौराणिक फिल्मों का अंतरराष्ट्रीय महोत्सव

– 2 से 8 अप्रैल तक विक्रम नाट्य समारोह इस समारोह में 4 अप्रैल को आशुतोष राणा राम नाटक में रावण की भूमिका निभाएंगे।
– 7 से 9 अप्रैल तक वंदे अंताक्षरी के साथ देवज्ञ सम्मान समारोह, ज्योतिष संगोष्ठी होगी, अंतरराष्ट्रीय इतिहास समागम होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा।

– 9 अप्रैल को सूर्याेउपासना कार्यक्रम, महाकाल शिव ज्योति अर्पणम, सृष्टि आरंभ दिवस के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
– इसी दिन जूबिन नौटियाल भी भाव-भीने भजनों और गीतों की प्रस्तुति देंगे।

Hindi News / Ujjain / Hema Malini : हेमा मालिनी की शिव-दुर्गा प्रस्तुति आज, इंटरनेशनल वीमेंस डे पर अमित त्रिवेदी बिखेरेंगे सुर

ट्रेंडिंग वीडियो