scriptकोरोना से युद्ध में रात को आई अच्छी खबर, उज्जैन में प्रारंभ हुई जांच | Good news came to the night, Corona investigation started in Ujja | Patrika News
उज्जैन

कोरोना से युद्ध में रात को आई अच्छी खबर, उज्जैन में प्रारंभ हुई जांच

पहले दिन 40 से अधिक सेंपल आए, शुरुआत में 200 किट उपलब्ध, और किट के लिए दिया प्रस्ताव, धीरे-धीरे जांच की क्षमता बढ़कर 100 तक पहुंच जाएगी, कोरोना को हराने में जिले को बड़ी समस्या देरी से जांच रिपोर्ट की आ रही थी।

उज्जैनApr 29, 2020 / 10:55 pm

aashish saxena

Good news came to the night, Corona investigation started in Ujja

पहले दिन 40 से अधिक सेंपल आए, शुरुआत में 200 किट उपलब्ध, और किट के लिए दिया प्रस्ताव, धीरे-धीरे जांच की क्षमता बढ़कर 100 तक पहुंच जाएगी, कोरोना को हराने में जिले को बड़ी समस्या देरी से जांच रिपोर्ट की आ रही थी।

उज्जैन. कोरोना से जारी युद्ध में शहर ने एक बड़ी सफलता पाई है। बुधवार रात से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू हो गई। शुरुआत 40 से अधिक नमूना से की गई है। धीरे-धीरे जांच की क्षमता बढ़कर 100 तक पहुंच जाएगी। कोरोना को हराने में जिले को बड़ी समस्या देरी से जांच रिपोर्ट की आ रही थी। अभी सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे थे जहां से रिपोर्ट मिलने में चार-पांच दिन लग रहे थे। सक्षम मंजूरी मिलने व किट उपलब्ध होने के बाद रात से उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की लेब में इसकी रीयल टेस्टिंग शुरू हो गई है। लेब प्रभारी डॉ. मंजु पुरोहित ने बताय, अभी 200 किट उपलब्ध है और अन्य के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। पहले दिन 40 से अधिक सेंपल जांच के लिए प्राप्त किए गए हैं। शुरुआत में प्रतिदिन 50-60 सेंपल की जांच की जाएगी और धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ाकर 100 तक की जाएगी। बता दें कि स्थानीय स्तर पर ही सेंपल की जांच शुरू होने से अब एक-दो दिन में ही जाांच रिपोर्ट उपलब्ध होने लगेगी जिससे कोरोना से जीतने में बड़ी मदद मिलेगी।

370 से अधिक जांच अब भी लंबित

शहर को देरी जांच रिपोर्ट मिलने और लंबित होने का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। बुधवार को स्वासथ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट अनुसार अब तक 2 हजार 826 सेंपल लिए जा चुके हैं। इसके विरुद्ध 2 हजार 450 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। मसलन अभी करीब 376 रिपोर्ट मिलना शेष है। स्थानीय स्तर पर जांच शुरू होने से यह अंतर काफी कम होने की उम्मीद है।

Hindi News / Ujjain / कोरोना से युद्ध में रात को आई अच्छी खबर, उज्जैन में प्रारंभ हुई जांच

ट्रेंडिंग वीडियो