370 से अधिक जांच अब भी लंबित
शहर को देरी जांच रिपोर्ट मिलने और लंबित होने का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। बुधवार को स्वासथ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट अनुसार अब तक 2 हजार 826 सेंपल लिए जा चुके हैं। इसके विरुद्ध 2 हजार 450 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। मसलन अभी करीब 376 रिपोर्ट मिलना शेष है। स्थानीय स्तर पर जांच शुरू होने से यह अंतर काफी कम होने की उम्मीद है।