scriptपूर्व विधायक ने माधव कॉलेज को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को घेरा | Former MLA surrounds Higher Education Minister regarding Madhav Colleg | Patrika News
उज्जैन

पूर्व विधायक ने माधव कॉलेज को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को घेरा

माधव कॉलेज जमीन के आकलन में कांग्रेस पर आरोप लगाकर खुद को बचाना चाहते हैं मंत्रीकांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

उज्जैनJun 08, 2023 / 02:37 am

rajesh jarwal

Former MLA surrounds Higher Education Minister regarding Madhav College

माधव कॉलेज जमीन के आकलन में कांग्रेस पर आरोप लगाकर खुद को बचाना चाहते हैं मंत्रीकांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

उज्जैन. विक्रम विवि, जवाहर होस्टल व शहर के ऐतिहासिक माधव कॉलेज की जमीन का आकलन होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। ७ जून को कांग्रेस ने माधव कॉलेज (वर्तमान में कालिदास) के बाहर प्रदर्शन कर इसे बचाने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इधर पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी का कहना है, मंत्री कांग्रेस पर आरोप लगाकर बचना चाहते हैं जबकि बिल्डरों को शिक्षा स्थली देना चाहते हैं।
बुधवार को शहर कांग्रेस एवं माधव कॉलेज बचाओ छात्रसंघ समिति ने माधव कॉलेज की जमीन को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बाले-बाले बेचने से बचाने के लिए आंदोलन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शहर की १३३ वर्ष पुरानी धरोहर माधव महाविद्यालय को बेचना चाहती है। इ माधव कॉलेज की जमीन को बेचने के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन होगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया, राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें ङ्क्षबदुवार उल्लेख गया है।
आज वाहन रैली
विरोध प्रदर्शन में गुरुवार शाम ७ बजे वाहन रैली निकलेगी। कांग्रेस व माधव कॉलेज बचाओ छात्र संघर्ष समिति मशाल जुलूस निकालकर धरना आंदोलन के साथ इसका विरोध करेंगे। जब तक गजट नोटिफिकेशन में यह बात नहीं आती है कि माधव कॉलेज की जमीन को नहीं बेचा जाएगा, तब तक कांग्रेस एवं माधव कॉलेज बचाओ छात्र संघर्ष समिति आंदोलन करती रहेगी। पहले माधव कॉलेज को शिफ्ट किया गया अब माधव कॉलेज में बचे एक प्लेग्राउंड को बेचने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव उज्जैन के ही रहने वाले हैं। ज्ञापन देने वालों में जोशी, योगेश शर्मा, अशोक यादव, चेतन यादव, विवेक यादव, रवि राय, अरुण वर्मा, जितेंद्र तिलकर, अशोक भाटी, बबलू खींची मौजूद थे।
& इस कॉलेज से ख्यात कवि डॉ. शिव मंगल ङ्क्षसह सुमन, पूर्व सांसद जटिया, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश चंद्र सेठी आदि का नाता रहा है। इस इमारत से छेडख़ानी न करे।
– मनेंद्रङ्क्षसह सिकरवार, पूर्व छात्र
& रीडेंसिफिकेशन योजना से महाविद्यालयों के साथ-साथ जवाहर छात्रावास की भूमि मुक्त रखनी होगी। वह विवि को दान में प्राप्त भूमि है। मामला लोकायुक्त ने संज्ञान में ले लिया है। विधायक महेश परमार के बयान 10 जून को दर्ज होंगे।
– विवेक गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
कांग्रेस झूठ बोल रही
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने कहा कांग्रेस झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को भ्रमित कर रही है। भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा उच्च शिक्षा विभाग ने माधव कॉलेज को राम जनार्दन मंदिर के पास स्थानांतरित किया था और शहर में छात्राओं को पढऩे के लिए अच्छी सुविधा दी। तब से कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं को यह खटक रहा है और वे माधव कॉलेज के मामले में मुद्दा ढूंढ रहे हैं।

Hindi News / Ujjain / पूर्व विधायक ने माधव कॉलेज को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो