खेत पर लगाई फांसी
ढाबला रहवारी में रहने वाले सत्यनारायण राठौर नाम के किसान ने बुधवार सुबह 5 बजे के करीब अपने खेत में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सत्यनारायण राठौर बुधवार सुबह खेत पर गए थे। कुछ देर बाद उनका बेटा पंकज भी खेत पर पहुंचा तो देखा सत्यनारायण पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके थे। पंकज ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया।
ASI पर प्रताड़ित करने का आरोप
बताया जा रहा है कि गांव की एक महिला ने उसके विरुद्ध हरिजन थाने में जमीन विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच एएसआई दारा सिंह जाट द्वारा की जा रही थी। मृतक ने सुसाइड नोट में एएसआई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया परिजनों ने पुलिस को मृतक के फोन की कॉल रिकॉर्डिंग सौपी है जिसमें एएसआई द्वारा उसे कथित तौर पर धमकाया जा रहा है।