देवदूत बनकर आया जवान बचाई जान
घटना शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे की है जब भोपाल का एक परिवार बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचा था। दर्शन करने से पहले परिवार के सदस्य क्षिप्रा नदी के रामघाट पर नहाने गया और इसी दौरान पैर फिसलने के कारण परिवार का एक युवक नदी के गहरे पानी में पहुंच गया। तैरना न आने के कारण युवक पानी में डूब रहा था तभी परिवार के लोगों ने शोर मचाया जिसे सुनकर घाट पर मौजूद NDRF के जवान महेश प्रजापति दौड़कर वहां पहुंचे और नदी में छलांग लगा दी। जवान महेश ने अपनी जान पर खेलकर नदी में डूब रहे युवक को डूबने से बचाया और फिर उसे सुरक्षित कुछ दूरी तक लाए। इसके बाद एक और युवक नदी में कूदा और फिर जवान महेश व अन्य युवक ने मिलकर डूब रहे युवक को नदी के गहरे पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
देखें वीडियो-
घाट पर मौजूद लोगों ने बनाया घटना का वीडियो
युवक के लाइव रेस्क्यू का वीडियो घाट पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही बात कह रहा है कि जो महाकाल का भक्त है उसका काल भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वहीं परिवार के लोगों को कहना है कि NDRF जवान महेश प्रजापति उनके लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर उनके परिवार के सदस्य की जान बचाई है। बता दें कि इन दिनों बारिश के कारण नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है और इसी कारण से घाट पर जवानों की तैनाती की गई है।
देखें वीडियो-