scriptश्री राम कथा का संदेश घर-घर पहुंचाएंगे बाल हनुमान भक्त | Bal Hanuman devotee will send home the message of Shri Ram Katha | Patrika News
उज्जैन

श्री राम कथा का संदेश घर-घर पहुंचाएंगे बाल हनुमान भक्त

सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित होगी रामकथा, तैयारियों के लिए आयोजित समिति की बैठक, युवाओं को जोड़ेंगे

उज्जैनDec 24, 2017 / 10:25 pm

Gopal Bajpai

patrika

श्री राम कथा का संदेश घर-घर पहुंचाएंगे बाल हनुमान भक्त

उज्जैन. जय बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल व श्री खाटू श्याम पारमर्थिक ट्रस्ट के तत्वाधान में समाजिक न्यास परिसर आगर रोड पर ४ से १२ दिसम्बर तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा में सुलभ शांन्तुगुरू महाराज लोगों को श्री राम की कथा सुनाएंगे। साथ ही युवा कलाकारों के द्वारा श्री रामकथा के प्रसंगों का मंचन भी किया जाएगा। आयोजन समिति ने राम कथा की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में रविवार दोपहर १२ बजे से नृसिंह घाट स्थित त्रिवेणी परिसर में युवाओं की बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्यक्रम की तैयारियों के संंबंध में चर्चा हुई। साथ ही कथा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩे और पुण्य लाभ लेने के लिए प्रेरित करने का निर्णय हुआ।
घर – घर पहुंचेगा संदेश
श्री राम कथा में आमंत्रण लेकर युवा घर-घर जाएगा। इसके लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सक्रिय युवाओं को अपने-अपने क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी है। प्रचार-प्रचार के साथ यह सभी कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था भी करेंगे। बैठक में निगम सभापति सोनू गेहलोत, पार्षद संतोष व्यास, बंटी चौरसिया, बंटी भदौरिया व शहर के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने निगअमय आप्टे, धनजय शर्मा, प्रदीप नाहर, प्रतिक जैन, अंजनेश शर्मा, संचित शर्मा, अंकित चोपड़ा, अभिजित बैस,पीयूष जैन, मेहुल वेद आदि उपस्थित रहे।
हाईटेक होगा प्रचार
युवाओं ने श्री राम कथा के प्रचार-प्रसार के लिए हाईटेक प्रचार की तैयारी की है। ई-कार्ड, पोस्टर के साथ प्रोफाइल फोटो भी रामकथा के आधार पर बनाई गई है। सोश्यल साइट पर रामकथा का लाइव कवरेज भी किया जाएगा।आयोजन को सफल बनाने के लिए युवाओं की तरफ से काफी सुझाव भी आए। युवा कार्यकर्ता संचित शर्मा ने कथा से बाहरी लोगों को जोडऩे का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में बाहरी भक्त उज्जैन आते है। प्रचार की ऐसी व्यवस्था रहे कि यह सभी कथा स्थल तक पहुंच सकें। इसी के साथ अन्य युवाओं ने प्रचार के संबंध में अपनी-अपनी राय दी।

Hindi News / Ujjain / श्री राम कथा का संदेश घर-घर पहुंचाएंगे बाल हनुमान भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो