अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष भगवानदास एरन की अध्यक्षता में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में भगवान पुरूषोत्तम नारायण की महाआरती की गई। इसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल मित्तल, भागीरथ गर्ग, नरेन्द्र मंगल, बंशीलाल गर्ग धामनोदवाले का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रविप्रकाश बंसल, दिलीप अग्रवाल, शैलेष मित्तल, महेन्द्र गर्ग, रामबाबू गोयल, मधुर चौधरी गर्ग, विजय अग्रवाल, प्रदीप मित्तल, दीपक मित्तल, गोविंद गोयल सहित अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल के साथ समस्त संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे।
मानस भवन में आयोजन
मानस भवन क्षीरसागर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला भजन मंडली द्वारा भजन किए गए। समिति द्वारा प्रभु श्रीराम दरबार की आरती कर प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम में मनमोहन मंत्री, राधेश्याम पाटीदार,संजय व्यास, अमित मंत्री, रमेश दीक्षित, संजय बजाज, पवन हरभजनका, संतोष शर्मा ने आरती की।
भगवान झूलेलाल को छप्पन भोग
सिंधी समाज के इष्ट देवता भगवान झूलेलाल को समस्त सिंधी समाज ने झूलेलाल मंदिर डगर वाडी पर छप्पन भोग लगाया गया। आयोजन में समाज के सभी परिवार अपने घरों से पकवान बनाकर लाए और भगवान झूलेलाल को पकवानों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर चंडीराम जेठवानी, जयकिशन राजवानी, अशोक सीतलानी, महेश गंगवानी, राजकुमार परसवानी, राधिका दादवानी, वर्षा आडवाणी, सोनिया नाथनी सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
नागर समाज का अन्नकूट महोत्सव 18 को
नागर ब्राह्मण हाटकेश्वर मंदिर न्यास (हरसिद्धि पाल) की ओर से अन्नकूट महोत्सव समिति के संयोजन में हाटकेश्वरधाम पर अन्नकूट महोत्सव, 56 भोग का आयोजन 18 नवंबर को किया जाएगा। न्यास के अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, सचिव संतोष जोशी, समिति के संयोजक कन्हैयालाल मेहता ने बताया इस वर्ष का अन्नकूट महोत्सव समाजसेवी, नागर गौरव स्व.पवन शर्मा स्मृति में 18 नवंबर को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा। हाटकेश्वर धाम को रांगोली एवं फूलों से सुसज्जित कर प्रात: भगवान हाटकेश्वर का पूजन अर्चन किया जाएगा।
सर्व सेन समाज का महोत्सव 17 को
सर्वसेन समाज का अन्नकूट महोत्सव 17 नवंबर आंवला नवमी पर इंदौर रोड़ स्थित होटल शांति पैलेस पर मनाया जाएगा। गुजराती सेन समाज युवा संगठन के अध्यक्ष भरत भाटी ने बताया कि उज्जैन सर्वसेन समाज द्वारा पहली बार एक मंच पर एक साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया जा रहा है।