इसकी शुरुआत हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिसिटी का भूमिपूजन कर कर दी है। प्रथम चरण में इस मेडिसिटी में शासकीय मेडिकल कॉलेज और 550 बिस्तर का अस्पताल तो बनेगा ही, भविष्य में यह मेडिसिटी अपना दायरा और भी बढ़ाएगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसके संकेत भी दिए हैं। उन्होंने भविष्य में 1500 से ज्यादा हॉस्पिटल बेड उपलब्ध होने की बात कही है। ऐसे में संभावना है कि इसमें सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जा सकता है।
1872 में चिकित्सा सुविधा के लिए आरक्षित
भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया था कि जहां मेडिसिटी बन रही है (आगररोड जिला अस्पताल क्षेत्र) यह क्षेत्र वर्ष 1872 में चिकित्सा सुविधा के लिए आरक्षित था। बाद में आसपास मिल स्थापित हुई। ऐसे में भविष्य में मेडिसिटी बनने और इसके विस्तारीकरण से करीब 155 वर्ष बाद फिर इस क्षेत्र के आरक्षण का उद्देश्य पूरा होगा। ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन आगर रोड ऐसे बन सकती है मेडिकल स्ट्रीट
-जिला अस्पताल व सयाराजे परिसर में मेडिसिटी सह मेडिकल कॉलेज विकसित होने से चरक सहित करीब 20 एकड़ क्षेत्र पूरी तरह स्वास्थ्य सुविधा से जुड़ा रहेगा।
-मेडिसिटी में निजी अस्पतालों को प्रोत्साहन दिया जाता है तो इनके लिए आगररोड पर जिनिंग फैक्टरियों की खाली पड़ी जमीन का उपयोग हो सकता है। इससे कोयला फाटक के आगे भी मेडिकल सुविधा नजर आएगी।
-मुख्यमंत्री ने मेडिसिटी में होयोपैथी कॉलेज शुरू करने की घोषणा की है। यह आगररोड पर बनता है तो इससे भी बेड की क्षमता बढ़ेगी। -चिमनगंज थाने के नजदीक धन्वंतरि आयुर्वेद अस्पताल है। भविष्य में इसका भी विकास होगा और बेड क्षमता बढ़ेगी।
-अस्पतालों के साथ ही निजी मेडिकल शॉप, पैथॉलॉजी लैब, एक्स-रे आदि बड़ी संया में स्थापित होंगे। इससे चामुंडा माता चौराहे से कृषि उपज मंडी व इसके आगे तक मेडिकल क्षेत्र नजर आएगा। वर्तमान में शासकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण किया जा रहा है। भविष्य में शासन स्तर से अन्य प्रोजेक्ट की जैसी स्वीकृति मिलती है, उस आधार पर कार्य किया जाएगा।- नीरजकुमार सिंह, कलेक्टर
आगर रोड पर 1300 बेड उपलब्ध होंगे
चरक भवन में जिला अस्पताल शिट होने के बाद अभी चरक में करीब 750 बेड उपलब्ध हो गए हैं। मेडिसिटी में 550 बेड का टीचिंग हॉस्पिटल बनेगा। इसके निर्माण से आगररोड पर दो अस्पतालों में करीब 1300 बेड उपलब्ध हो जाएंगे। सिंहस्थ बाद मेडिसिटी विस्तारीकरण में आसपास और निजी या सरकारी अस्पाल बनने के बाद बेड की संया 1500 से ज्यादा हो जाएंगी।
अभी ऐसी बन रही मेडिसिटी
-निर्माण क्षेत्र 14.97 एकड़ -लागत 592.3 करोड़ -टीचिंग हॉस्पिटल 550 बेड, बेसमेंट व 10 मंजिल -मेडिकल कॉलेज 150 सीट, बेसमेंट व 9 मंजिल -नर्स होस्टल 380 क्षमता, 14 मंजिल -यूजी, इंटर्न गर्ल्स होस्टल 344 क्षमता, 14 मंजिल -यूजी, इंटर्न बॉयज होस्टल 399 क्षमता, 11 मंजिल -आरडीएच ब्लॉक 145 क्षमता, 14 मंजिल सर्विस ब्लॉक एक साइट दो मंजिल -एमपीजीएस ब्लॉक भूतल
-इएसएस ब्लॉक बी साइट भूतल -फुट ओव्हरब्रिज -लाइब्रेरी ब्लॉक भूतल