ये है पूरा मामला…
पीड़ित युवक का नाम राहुल मालवीय है जो एक होटल में महज 6 हजार रुपए की नौकरी करता था। पीड़ित ने बताया कि करीब तीन महीने इंदौर के विजय नगर इलाके में रहने वाले सौरभ नाम के युवक से मुलाकात हुई। सौरभ ने राहुल से कहा कि वो उसे 15 हजार रुपए महीने कमाई का जरिया बता सकता है लेकिन इसके लिए होटल की नौकरी छोड़नी होगी। अनपढ़ राहुल सौरभ की बातों में आ गया और उसने नौकरी छोड़ दी। सौरभ ने उससे कहा कि उसे सिर्फ फेसबुक पर कुछ फनी ग्रुप वीडियो डालने हैं। इसके बाद सौरभ ने उसका कोटक, एचडीएफसी, एक्सिस व यस बैंक में खाता खुलवाया और चैक बुक जारी कर साइन कराकर अपने पास रख लिए। पीड़ित ने बताया कि सौरभ ने उससे कहा था कि कंपनी के कुछ पैसे उसके खाते में आएंगे जो वह निकालेगा।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला DSP से मारपीट, पति ने दीवार पर दे मारा सिर
बैंक खातों में हुआ 5 करोड़ का ट्रांजेक्शन
करीब तीन महीने में ही राहुल के खुलवाए गए तीन नए बैंक खातों में करीब 5 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। इसी दौरान जब राहुल एक दिन बैंक पहुंचा तो उसकी हालत देख बैंक के कर्मचारियों ने आय का जरिया पूछा और टैक्श भरने के लिए कहा तो राहुल ने बताया कि ये पैसे उसके मालिक सौरभ के हैं। इसी बीच जब एक्सिस बैंक के खाते में 23 लाख रुपए आए तो राहुल ने वो पैसे निकाल लिए और अपनी मां के नाम से एक घर खरीद लिया। राहुल का कहना है कि लेकिन जब इस बात की जानकारी सौरभ को लगी तो उसने माधवनगर थाने के आरक्षक केशव को उसके पास भेजा जिसके साथ कुछ युवक भी थे जो खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे। उन्होंने उसकी पिटाई की और एक कमरे में बंद कर दिया। बेटे को छोड़ने के एवज में उसकी मां से घर किसी भोला के नाम करा लिया।
दरिंदा लूटता रहा आबरू और वो बनाती रही वीडियो, विश्वासघात की हैरान कर देने वाली घटना
पुलिस पर भी धमकाने का आरोप
पीड़ित राहुल का आरोप है कि वो घर छिनने और मारपीट की घटना होने के बाद पुलिस के पास पहुंचा लेकिन कोतवाली थाने में एसआई ने उसकी मदद करने की बजाय उससे 10 लाख रुपए की डिमांड की और पैसे न देने पर मां के साथ जेल भेजने की धमकी दी। आरोपी सौरभ व उसके गुंडे और पुलिस की धमकियों से परेशान राहुल को कुछ दिन पहले किसी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने की सलाह दी जिसके बाद राहुल ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की और तब कहीं जाकर ये मामला संज्ञान में आया। मंगलवार को पीड़ित राहुल ने कलेक्टर से जनसुनवाई में आवेदन देकर पूरी आपबीती बताई।