scriptश्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन | workers protested | Patrika News
उदयपुर

श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

भारत बचाओ दिवस मनाया

उदयपुरAug 10, 2021 / 08:47 pm

surendra rao

workers protested

श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

मावली . (उदयपुर) .उदयपुर सीमेन्ट मजदूर संघ के श्रमिकों ने सोमवार को भारत बचाओ दिवस मनाया। राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देश पर बढ़ती महंगाई, श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड, छंटनी व वेतन में कटौती, बेरोजगारी, रक्षा, रेलवे, बीमा आदि सार्वजनिक क्षेत्रों का निगमीकरण एवं निजीकरण के खिलाफ भारत बचाओ दिवस मनाया गया। सीमेन्ट मजदूर संघ के अध्यक्ष गौतमलाल आमेटा व महामंत्री मांगीलाल प्रजापत के नेतृत्व में श्रमिकों ने सीमेन्ट फेक्ट्री गेट पर एकत्रित होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ कार्यसमिति के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया।
भाविन ने दिया ईमानदारी का परिचय
भीण्डर ञ्च पत्रिका. भीण्डर निवासी भाविन आमेटा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते में मिले 15 हजार उसके मालिक तक पहुंचाए। भाविन को कुवैत से आए बोहरवाड़ी निवासी मुर्तजा बोहरा रुण्डेड़ा वाले के 15 हजार रुपए व पासपोर्ट, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूरी दस्तावेज से भरा पर्स मिला। इस पर भाविन ने खोजबीन कर पुन: मुर्तजा बोहरा को पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

Hindi News / Udaipur / श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो