scriptमहंगाई के आगे धुआं-धुआं हुई सरकार की उज्ज्वला योजना | Women burning the stove by cutting wood from the forest | Patrika News
उदयपुर

महंगाई के आगे धुआं-धुआं हुई सरकार की उज्ज्वला योजना

दाम बढऩे से नहीं भरवा रहे सिलेंडर : जंगल से लकड़ी काट कर चूल्हा जला रही महिलाएं

उदयपुरAug 10, 2021 / 07:07 pm

surendra rao

Women burning the stove by cutting wood from the forest

महंगाई के आगे धुआं-धुआं हुई सरकार की उज्ज्वला योजना

झाड़ोल. (उदयपुर). केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस चूल्हा और सिलेंडर भंगार हो रहे हैं। और महिलाओं को पूर्व की भांति ही चूल्हे में खाना पकाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सिलेंडर रिफिल इतना महंगा है कि गरीब परिवार के लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।
भंगार हो रही टंकी और चूल्हा
आदिवासी बाहुल्य उपखण्ड क्षेत्र झाडोल की ग्राम पंचायतों के हजारों महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के दौरान गैस कनेक्शन दिये गये। केन्द्र सरकार द्वारा पहली बार जो गैस टंकी दी गई कई, महिलाओं द्वारा उसका उपभोग करने के बाद गैस चूल्हें एवं टंकी को बन्द कर साईड में रख दिया हैं। महिलाओं ने बताया सिलेंडर रिफिल करवाना उनके बस की बात नहीं है।
गैस सिलेंडर रिफिल कराने के रुपए नहीं
महिलाओं ने बताया कि गैस टंकी रिफिल के रुपए नहीं होने के कारण जंगलों से जलाउ लकड़ी लाकर चूल्हे पर खाना पका रही हैं। गैस टंकी एवं गैस चूल्हें पड़े हैं। महिलाओं ने बताया कि जब तक टंकी में गैस थी जब तक टंकी का उपभोग किया। अब सुबह जल्दी उठ कर जलाउ लकड़ी के लिए जंगल जाती हैं। लकडिय़ां लाकर फिर चूल्हें फूंकना पड़ रहा है।

Hindi News / Udaipur / महंगाई के आगे धुआं-धुआं हुई सरकार की उज्ज्वला योजना

ट्रेंडिंग वीडियो