Rajasthan weather: फिर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में तेज होगी आंधी-बारिश
Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसका असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग आदि में देखा जा रहा है। कई जगह आगामी दिनों में आंधी व बारिश की संभावना है।
Rain-Storm In Rajasthan: प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसका असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, कोटा संभाग आदि में देखा जा रहा है। कई जगह आगामी दिनों में आंधी व बारिश की संभावना है। ऐसे में कुछ प्रभाव उदयपुर में भी देखा जा रहा है। शहर में सोमवार से हवाओं का जोर है जिसके कारण गर्मी का असर कुछ कम हुआ है। वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है।
रात का तापमान बढ़कर 26 डिग्री से. मंगलवार को उदयपुर में सुबह से तेज धूप रही। लेकिन विक्षोभ के असर से चल रही हवाओं में नमी है और इस कारण गर्मी का असर कुछ कम रहा। गत दिनों तापमान 42 डिग्री से. तक जा पहुंचा था, वहीं अब हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें दो दिन में 3 डिग्री से. की गिरावट आई। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 2 डिग्री की बढ़त हुई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 15 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। राज्य के पश्चिमी भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ 40 से 50 किमी. प्रति घंटे व कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियों में 16-17 मई को और बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, आंधी-बारिश के प्रभाव से अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री से. नीचे दर्ज होने की संभावना है।