उदयपुर के फलासिया क्षेत्र की मादला ग्राम पंचायत के उमरिया गांव में मंगलवार को पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया। पैंथर ने दिनभर आतंक मचाते हुए दो ग्रामीणों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उदयपुर•Apr 03, 2024 / 10:01 am•
Akshita Deora
उदयपुर के फलासिया क्षेत्र की मादला ग्राम पंचायत के उमरिया गांव में मंगलवार को पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया। पैंथर ने दिनभर आतंक मचाते हुए दो ग्रामीणों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पांच घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया।
फलासिया रेंज के उमरिया गांव (ऐमणा घाटी) में मंगलवार सुबह खेत पर कार्य कर रहे हकरा (46) पुत्र भेरा सागिया पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। जिससे उसके कंधे पर गंभीर चोट आई व शरीर के अन्य हिस्सों पर पंजे के निशान हो गए। हकरा के चिल्लाने पर उसका बेटा दिनेश सागिया कुल्हाड़ी लेकर बीच बचाव करने पहुंचा। दिनेश ने अपनी जान जोखिम में डाल पिता को बचा लिया, फिर पैंथर जंगल में भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को फलासिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने हकरा को उदयपुर एमबी अस्पताल रेफर किया तथा दिनेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
Hindi News / Udaipur / पिता की जान बचाने के लिए पैंथर से भिड़ बैठा बेटा, वीडियो देखकर घबरा गया हर कोई
उदयपुर
सुनिए सरकार … निगम सीमा मांगे विस्तार
14 hours ago