कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। मुख्य अतिथि अतिरिक्त निदेशक रिपा की अतिरिक्त निदेशक ज्योति ककवानी थी। अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के डॉ. प्रधुम्न कुमार राजोरा थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. केएम अग्रवाल, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ. बद्रीनारायण मीणा एवं डॉ. जगदीश नकेला थे। इस अवसर पर शिविर में लभान्वित हुए रोगियों ने अपने अनुभव सांझा किए।वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि अगला पंचकर्म शिविर 20 से 24 मार्च तक होगा। इसके रजिस्ट्रेशन औषधालय समय में किए जा रहे हैं।
इनका हुआ सम्मानडॉ. वीरेंद्र सिंह हाडा, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. संतोष दमानी, डॉ. रीना पारगी, वरिष्ठ आयुर्वेद कंपाउंडर रूपलाल मीणा, कंचन कुमार डामोर, नर्स इंदिरा डामोर, सेफाली पारगी, वंदना शक्तावत, रीना मेघवाल, तारा चौबीसा, निर्मला चौबीसा, नीलम लक्षकार, कविता गुर्जर, गरिमा मीणा, परिचारक गजेंद्र आमेटा, दुर्गाशंकर गमेती का शिविर में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया।