scriptसावन का तीसरा सोमवार : रजत पालकी में सवार हो प्रभु महाकालेश्वर ने किया जल विहार | udaipur | Patrika News
उदयपुर

सावन का तीसरा सोमवार : रजत पालकी में सवार हो प्रभु महाकालेश्वर ने किया जल विहार

सावन का तीसरा सोमवार : रजत पालकी में सवार हो प्रभु महाकालेश्वर ने किया जल विहार
– मंदिरों में पहुंचे भक्त

उदयपुरAug 10, 2021 / 07:15 pm

प्रमोद कुमार सोनी

सावन का तीसरा सोमवार : रजत पालकी में सवार हो प्रभु महाकालेश्वर ने किया जल विहार

सावन का तीसरा सोमवार : रजत पालकी में सवार हो प्रभु महाकालेश्वर ने किया जल विहार

प्रमोद सोनी / उदयपुर. श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर शहर के शिवालयों में शिवभक्ति का ज्वार उमड़ा। शहर के विभिन्न छोटे से लगाकर बड़े मंदिरों में सुबह से शाम तक दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल बनी रही। इस दौरान शिवजी के अभिषेक से लेकर उन्हें बिल्व पत्र, फूल आदि चढ़ाकर महादेव से अच्छी बारिश व कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की गई। शहर के रानी रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आशुतोष भगवान महाकालेश्वर को रजत पालकी में सवार कर भक्त मंदिर परिसर में परिक्रमा करते हुए गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्हें जल विहार कराया गया।
प्रन्यास के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच व अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि सोमवार को प्रात: से ही निज मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर रूद्री पाठ किया गया एवं भगवान महाकाल का विशेष शृंगार कर भोग धरा आरती की गई। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन व्यवस्था की गई। वहीं, अभिजीत मुहूर्त में प्रभु महाकालेश्वर के विग्रह स्वरूप को सूखे मेवे का शृंगार धराया गया। रजत पालकी में विराजमान कर मंदिर परिसर की परिक्रमा कराते हुए गंगा घाट पर ले जाया गया, जहां प्रभु का जल विहार करा महाआरती की गई। भट्ट ने बताया कि रजत पालकी का विशेष शृंगार कमल चौहान, पुरुषोत्तम जीनगर, घनश्याम ने किया।
—————–
नीलकंठ महादेव को कराया वन भ्रमण

इधर, शिव दल मेवाड़ की ओर से सावन माह के तीसरे सोमवार को फतहसागर स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर में भव्य आयोजन हुए। शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से नीलकंठ महादेव का रुद्राभिषेक हुआ। अपरान्ह 3:30 बजे महादेव की पालकी को पुष्प मालाओं से सुसज्जित कर महादेव की शृंगारित प्रतीकात्मक प्रतिमा को पालकी में बिराजित कर वन भ्रमण कराया गया। समापन महादेव की महाआरती के साथ हुआ। इस दौरान सीतादेवी शर्मा , कविता कुंवर , लीला वसीटा , राजू मीणा , लीला कुंवर , सुमित्रा खटीक , गोपाल वसीटा , राजेन्द्र सरदार सहित शिव दल कार्यकताओं का सहयोग रहा ।

Hindi News / Udaipur / सावन का तीसरा सोमवार : रजत पालकी में सवार हो प्रभु महाकालेश्वर ने किया जल विहार

ट्रेंडिंग वीडियो