सज्जनगढ पैलेस और जैविक उद्यान की आय से तैयार हो गई लॉयन सफारी
सज्जनगढ़ पैलेस और जैविक उद्यान में आने वाले पर्यटकों से होने वाली आय से ही यहां सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। पर्यटक सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए जहां पैलेस पर मॉडर्न टॉयलेट, बेबी केयर रूम, डिजिटल शो, लोक संगीत आदि सुविधाएं बढाई गई है। वहीं सज्जनगढ़ अभयारण्य में 3 करोड़ 45 लाख की लागत से लॉयन सफारी बनाई गई है। जो जल्द ही पर्यटकों के लिए नया आकर्षण होगा।
सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं रील्स और वीडियो
सज्जनगढ़ पैलेस पर पहुंचने वाले पर्यटक यहां फोटो लेने, वीडियो और रील्स बनाने का मोह नहीं छोड़ पाते। यहां की खूबसूरती के लिए यह रील और वीडियो आदि सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। जिन्हें देखकर उदयपुर आने वाले पर्यटक सज्जनगढ़ जाना नहीं भूलते।
सज्जनगढ़ (मानसून) पैलेस में पर्यटकों की आवक पर एक नजर
वर्ष पर्यटक आय 2022-23 435458 46156630 2023-24 473270 73187850 2024-25 243745 52769615 (अक्टूबर तक) इनका कहना …
सज्जनगढ़ पैलेस में पर्यटकों की आवक हर साल बढ़ रही है। पैलेस से प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देखने का अनुभव बेहद खास है। यहां हेरिटेज और नेचर दोनों का दीदार एक साथ किया जा सकता है। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए जू ट्रस्ट की ओर से सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। – देवेंद्र कुमार तिवारी, उपवन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर