22 दिसंबर को शादी, 24 दिसंबर को होगा रिसेप्शन
झीलों की नगरी
उदयपुर में पीवी सिंधु की
शाही शादी का आयोजन शनिवार को शुरू हो जाएगा। उदयसागर झील में फाइव स्टार होटल राफेल्स में आज प्री-वेडिंग फंक्शन के तहत संगीत कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही पीवी सिंधु-वेंकट दत्त साई की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। बताया जा रहा है कि हैदराबाद में 24 दिसंबर को रिसेप्शन होगा।
खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों को दिया न्योता
ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने अपनी शादी के लिए खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों को न्योता दिया है। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल पीएम नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरण रिजिजू, तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी, पवन कल्याण सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और फिल्म सितारों को निमंत्रण दिया गया है।
राजस्थान के जायके का आनंद लेंगे मेहमान
पीवी सिंधु की शादी में मेहमान राजस्थान के जायके का आनंद लेंगे। यही नहीं इस शादी में अलग-अलग राज्यों के व्यंजन भी मेहमानों को परोसे जाएंगे। मेवाड़ी परंपरा के अनुसार मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। पीवी सिंधु के पिता पीवी रमण ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। शादी एक महीने पहले ही फाइनल हुई थी।
पीवी सिंधू के पति वेंकट दत्त साई कौन हैं जानें
पीवी सिंधू के होने वाले पति वेंकट दत्त साई यानि की वी डी साई ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। वेंकट ने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से अपना बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस पूरा किया। फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बंगलौर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री पूरी की।
चर्चा में रहीं उदयपुर में हुई शाही शादियां
उदयपुर में इस वर्ष कई शाही शादियां हुई हैं। 5-11 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी हुई। उसके बाद 29-31 जनवरी को सनी देओल की भांजी निकिता चौधरी की शादी हुई। 10-12 नवंबर को बॉलीवुड के गायक नितिन मुकेश के छोटे बेटे नमन नितिन मुकेश की शादी तृषोना सोनी के संग हुई। 14 फरवरी 2023 को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने नताशा से शादी की थी। 24 सितंबर 2023 को अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ‘आप’ नेता राघव चड्ढा से शादी की थी। 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी उदयपुर में हुई थी।