गौरतलब है कि 28 जून को शहर में आतंकी घटना को अंजाम देते हुए टेलर कन्हैयालाल साहू का गला काट कर हत्या कर दी गई थी। घटना के तुरंत बाद एक एएसआइ और तत्कालीन धानमंडी सीआइ गोविंद सिंह को निलम्बित किया गया। इसके कुछ ही दिनों बाद सीआइडी में एएसपी राजेश भारद्वाज, एएसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, डिप्टी जितेंद्र आंचलिया, जरनैल सिंह और तत्कालीन सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीया को निलम्बित कर दिया गया था। सभी निलम्बित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जांच चली। निलम्बन के दो माह बाद सीआइडी में एएसपी राजेश भारद्वाज को बहाल किया गया। अब तीन और अधिकारियों को बहाल किया गया है।