कई दिनों से गांव में था पैंथर का आतंक, पिंजरा लगाया तो कैद हुआ पैंथर
चाटिया खेड़ी ग्राम पंचायत के गरावन गांव का मामला, आए दिन मवेशियों के शिकार से ग्रामीणों में थी दहशत
गोगुंदा(उदयपुर). क्षेत्र के चाटिया खेड़ी ग्राम पंचायत के गरावन गांव में मंगलवार को दो भेड़ों के शिकार के बाद वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में बुधवार को एक मादा पैंथर कैद हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गरावण गांव के नई बस्ती के पास मंगलवार को एक बाड़े में घुसे पैंथर ने जेताराम गायरी की दो भेड़ों का शिकार किया था। वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पैंथर के लगातार मूवमेंट पर नाराजगी जताई। बस्ती में करीब 20 घर है, जिसके बाद वन विभाग ने पैंथर के मूवमेंट वाले इलाके में एक पिंजरा लगाया। जिसमें बुधवार सवेरे एक मादा पैंथर कैद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंथर को सज्जनगढ़ स्थित बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया। बता दें, गोगुंदा रेंज से पिछले दिनों 5 पैंथर पकड़े जा चुके हैं। वहीं, एक पैंथर भुताला गांव से पकड़ा गया।
Hindi News / Udaipur / कई दिनों से गांव में था पैंथर का आतंक, पिंजरा लगाया तो कैद हुआ पैंथर