scriptचौथे दिन भी नहीं मिला युवक का शव, अब तालाब से पानी खाली करवाने की कवायद | Patrika News
उदयपुर

चौथे दिन भी नहीं मिला युवक का शव, अब तालाब से पानी खाली करवाने की कवायद

सायरा क्षेत्र के पुनावली में चार दिन पहले तालाब में डूबे युवक का बुधवार को भी पता नहीं चल पाया। अब तालाब में से पानी खाली करवाने के लिए बुधवार को एक्सेवेटर से पाल तोड़ी गई।

उदयपुरNov 20, 2024 / 09:00 pm

Kamlesh Sharma

गोगुंदा. (उदयपुर)। सायरा क्षेत्र के पुनावली में चार दिन पहले तालाब में डूबे युवक का बुधवार को भी पता नहीं चल पाया। अब तालाब में से पानी खाली करवाने के लिए बुधवार को एक्सेवेटर से पाल तोड़ी गई। इसके बाद तालाब से पानी दूसरी ओर बहना शुरू हुआ। बीते चार दिन से एसडीआरएफ की टीम सुबह से रात तक शव तलाशने में जुटी है।
15 फीट गहराई में जाकर तलाशने के बावजूद शव का पता नहीं लगा। तालाब में भारी मात्रा में सिंघाड़े, जलकुंभी और कचरा होने से शव ढूंढ़ने में परेशानी हो रही थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ ने तालाब से पानी खाली करने का निर्णय लिया था।
सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव मेड़ी का मथारा निवासी खुम सिंह रविवार दोपहर तलवार लेकर घूम रहा था। पुलिस और ग्रामीण उसे आवाज लगाकर समझाना चाह रहे थे कि अचानक वह तालाब में कूद गया। पहले ग्रामीणों ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, युवक पिछले कही दिनों से मानसिक रूप से परेशान था।

Hindi News / Udaipur / चौथे दिन भी नहीं मिला युवक का शव, अब तालाब से पानी खाली करवाने की कवायद

ट्रेंडिंग वीडियो