उदयपुर बर्ड फेस्टिवल-2025 में आयोजित होने वाली बर्ड रेस एवं जलाशयों पर विभिन्न प्रकार के पक्षी प्रजातियों की पहचान (बर्ड वॉचिंग) करने के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिए गए हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का 11वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। बर्ड फेस्टिवल 16 से 19 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उनके संरक्षण एवं प्रवास स्थानों की पहचान की गतिविधियां होंगी। ऐसे स्थान जहां विभिन्न प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं, उनको ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रेमियों, बर्डर, स्वयंसेवी संस्थानों, शिक्षाविद् , विद्यार्थियों, सेना के अधिकारी/जवान, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों में पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 16 जनवरी को बर्ड रेस कार्यक्रम होगा। वहीं 18 जनवरी को जलाशयों पर विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियाें की पहचान (बर्ड वॉचिंग) के इच्छुक लोगों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।
यहां होगा पंजीयन
बर्ड रेस व बर्ड वॉचिंग की गतिविधियों के लिए www.udaipurbirdfestival.com पर ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकेगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क देय होगा। ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन बड़ी रोड िस्थत उप वन संरक्षक वन्यजीव कार्यालय में होगा। इसके लिए कार्यालय के भैरूसिंह कुम्पावत के मोबाइल नम्बर 7665612146 पर सम्पर्क कर सकते हैं। पंजीकरण का कार्य 14 जनवरी तक होगा। किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी पर्यटन गजेन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर 7427819189 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समस्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर देखी सकेगी।
इनका कहना …
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की तैयारियां की जा रही है। इसमें होने वाली गतिविधियों के तहत पक्षी प्रेमी परिंदों के संसार को नजदीक से देख और समझ सकेंगे। बर्ड रेस और बर्ड वॉचिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं। -देवेंद्र कुमार तिवारी, उपवन संरक्षक (वन्यजीव)