scriptSunder Singh Bhandari न किसी के आगे झुके, न कभी अनुशासन तोड़ा -कोठारी | Sunder Singh Bhandari | Patrika News
उदयपुर

Sunder Singh Bhandari न किसी के आगे झुके, न कभी अनुशासन तोड़ा -कोठारी

Sunder Singh Bhandari कटारिया ने जिन 15 कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया उनके बारे में बताते हुए कहा कि वे सभी इस संगठन के नींव के पत्थर हैं

उदयपुरDec 26, 2021 / 09:45 am

Mukesh Hingar

Sunder Singh Bhandari भंडारी न किसी के आगे झुके, न कभी अनुशासन तोड़ा -कोठारी

Sunder Singh Bhandari भंडारी न किसी के आगे झुके, न कभी अनुशासन तोड़ा -कोठारी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शनिवार को उदयपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनंदन सुंदर सिंह भंडारी Sunder Singh Bhandari चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया। यहां टाउनहॉल स्थित सुखाडिय़ा रमंगच पर हुए समारोह में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत सिंह कोठारी थे।
समारोह को संबोधित करते हुए कोठारी ने कहा कि भंडारी राजनीति के शिल्पी थे जिन्होंने अपने श्रम और साधना से लाखों लाखों कार्यकर्ताओं को संगठन में गढ़ा। उन्होंने सुंदर सिंह भंडारी के बिहार व गुजरात के राज्यपाल के दौरान किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन को सदैव सर्वोपरि रखा और राष्ट्रहित को हमेशा प्राथमिकता दी। उन्होंने कभी अनुशासन का उल्लंघन नहीं किया, वे कभी किसी दबाव के आगे नहीं झुकते थे, वे दीपक की तरह सभी के पथ प्रदर्शक थे।
ट्रस्ट अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ट्रस्ट के गठन के कारणों उद्देश्य और बीते वर्षों में हुए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संगठन किसी चंदे से नहीं चलता है अपितु प्रत्येक कार्यकर्ता के दिए हुए आर्थिक अंश से इस ट्रस्ट का कार्य आगेे बढ़ रहा है। कटारिया ने जिन 15 कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया उनके बारे में बताते हुए कहा कि वे सभी इस संगठन के नींव के पत्थर हैं, जिन्होंने अपने जीवन से इस संगठन को सींचा और आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर व्यक्ति की एवं दरिद्र नारायण की सेवा करना वह समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना है। ट्रस्टी कुंती लाल जैन ने स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, पूर्व कुलपति डॉ उमाशंकर शर्मा, मनोहर कालरा, डा. परमेंद्र दशोरा, सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व उप सभापति हीरालाल कटारिया, वीरेंद्र बाफना, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली पूर्व महापौर रजनी डांगी, बीएन संस्थान के तेज सिंह बांसी, उद्योगपति शब्बीर के. मुस्तफा आदि उपस्थित थे। संचालन आलोक पगारिया ने किया।
इनका किया अभिनंदन

ओंकार सिंह लखावत, भरतराम कुम्हार, मनफूल सिंह, डॉ. विमल प्रसाद अग्रवाल, जयंतीलाल, शांतिलाल चपलोत गोपाललाल कुमावत, जगदीश प्रसाद सिंघल, मूलचंद लोढ़ा, शंकरलाल वया, केएल माथुर, कर्नल महेश गांधी, मूलचंद सोनी, मीठालाल लोढ़ा, बजरंग प्रसाद, मेयर गोविंद सिंह टांक का अभिनंदन किया।
कार्यकर्ताओं का सम्मान करते अतिथि। – पत्रिका
Sunder Singh Bhandari भंडारी न किसी के आगे झुके, न कभी अनुशासन तोड़ा -कोठारी

Hindi News/ Udaipur / Sunder Singh Bhandari न किसी के आगे झुके, न कभी अनुशासन तोड़ा -कोठारी

ट्रेंडिंग वीडियो