scriptराइजिंग राजस्थान समिट: अब तक 32 एमओयू, 503 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित, 1400 लोगों को मिलेगा रोजगार | Patrika News
उदयपुर

राइजिंग राजस्थान समिट: अब तक 32 एमओयू, 503 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित, 1400 लोगों को मिलेगा रोजगार

जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट में 11 निवेशकों ने 195 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव लिए

उदयपुरDec 05, 2024 / 12:42 am

Shubham Kadelkar

Rising Rajasthan Summit In Salumber

सलूम्बर. जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट का बुधवार को लवकुश शिक्षण संस्थान में हुई। मुख्य अतिथि विधायक शांतादेवी मीणा रही। अध्यक्षता संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव प्रज्ञा केवलरमानी ने की। नेतृत्व कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने किया। समिट में 11 निवेशकों द्वारा 195 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव लिए गए एवं 10 उद्यमियों द्वारा समिट के दौरान ही विभिन्न क्षेत्रों में अपने निवेश की इच्छा जाहिर की। राइजिंग राजस्थान से सलूम्बर में अब तक 32 एमओयू किए जा चुके हैं, जिनमें करीब 1400 लोगों को रोजगार मिलेगा एवं 503 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। सबसे ज्यादा एमओयू शिक्षा के क्षेत्र में हुए। इसके अतिरिक्त खनन, चिकित्सा, पर्यटन आदि के प्रस्ताव भी मिले। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों एवं निवेशकों के साथ एमओयू एक्सचेंज किए एवं सलूम्बर में उद्योग, खनन, कृषि एवं पर्यटन की संभावनाओं पर लघु फिल्म दिखाई गई।
कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के राम मुरारी ने सलूम्बर जिले में जिंक के भावी निवेश के बारे में बताया। प्रदीप लुणावत, मार्बल उद्यमी ने ऑनेक्स मार्बल पर विचार रखें। डॉ. नरेन्द्र कुमार खटीक ने डॉ.भीमरावअम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन पर चर्चा की। अतिथियों ने सलूम्बर जिले के पोस्टर का विमोचन किया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उदयपुर के महाप्रबंधक एवं विशेषाधिकारी सलूम्बरशैलेन्द्र शर्मा ने राइजिंग राजस्थान समिट की जानकारी दी एवं युवा उद्यमियों व निवेशकों को सलूम्बर जिले में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।

यह समिट विकसित राजस्थान के लिए मील का पत्थर

विधायक ने समिट में 11 एमओयू जिला स्तर पर होने पर सराहा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विकसित राजस्थान एवं विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए राइजिंग राजस्थान के सलूम्बर समिट को मील का पत्थर बताया। संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने राज्य सरकार की उद्योग संवर्द्धन एवं व्यापार संवर्द्धन की नीतियों की जानकारी दी। कलक्टर संधू ने राज्य सरकार की इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, एमएसएमईडी एक्ट 2019 एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं सलूम्बर जिले में सलूम्बर एवं सेमारी में प्रस्तावित नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की जानकारी दी।

ये रहे मौजूद

अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, यूनिट हेड रीको उदयपुर-अजय कुमार पंड्या, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक रीको-संजय नैनावटी, आरएएस प्रशिक्षु अधिकारी निलेश कलाल और परमजीत सिंहवरि. प्रबंधक, रीको-सुशील मीणा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी-भगवान दास, डॉ. लव व्यास, चोखाराम, प्रिंस परमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी व इन्वेस्टर मौजूद रहे।रहे।

Hindi News / Udaipur / राइजिंग राजस्थान समिट: अब तक 32 एमओयू, 503 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित, 1400 लोगों को मिलेगा रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो