scriptराजस्थान में फेल हो रहा स्किल इंडिया मिशन ! , प्रदेश के 33 जिलों की आईटीआई में पड़े हैं 2,614 पद रिक्‍त | Skill India Mission Fails In Rajasthan, Posts Vacant In ITI's Udaipur | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में फेल हो रहा स्किल इंडिया मिशन ! , प्रदेश के 33 जिलों की आईटीआई में पड़े हैं 2,614 पद रिक्‍त

बजट 2019 में हुई थी 1500 पद भरने की घोषणा, 2 साल भी नहीं हुई भरे गए पद, गेस्ट फैकल्टी के भरोसे युवाओं का भविष्य

उदयपुरAug 06, 2021 / 04:01 pm

madhulika singh

skill india mission

skill india mission

उदयपुर. राजस्थान में युवाओं का कौशल विकास ठप हो रखा है। यहां की आईटीआई में अनुदेशकों के पद ही लंबे समय से खाली पड़े हैं। एेसे में युवाओं का भविष्य केवल गेस्ट फैकल्टी के भरोसे ही है। जबकि सरकार ने इन पदों को भरने की घोषणा वर्ष 2019 के बजट में की थी और दो साल बाद भी ये पद भरे नहीं जा सके हैं। दरअसल, प्रदेश में करीब 220 से अधिक सरकारी आईटीआई हैं जिनमें अनुदेशकों के करीब 3500 से अधिक पद सरकार ने स्वीकृत कर रखे हैं। इनमें से 2614 पद रिक्त पड़े हैं। यानी 75 प्रतिशत पद रिक्त हैं। वहीं, पिछले दो साल से कोरोना की मार ने बेरोजगारी को और बढ़ा दिया है, एेसे में युवाओं को निकट भविष्य में भी ये आईटीआई आत्मनिर्भर बना पाएगी या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता है।
अलवर में सबसे अधिक पद रिक्त, इसके बाद जयपुर व उदयपुर में

प्रदेश की आईटीआई की बात की जाए तो यहां समूह अनुदेशक व कनिष्ठ अनुदेशक के कुल 2614 पद रिक्त हैं। इनमें अलवर में सबसे अधिक 167 पद रिक्त हैं। इसके बाद जयपुर 166 और उदयपुर में 152 पद रिक्त हैं। इसके अलावा रा’य के अन्य जिलों में भी कई पद रिक्त हैं।
बजट 2019 में की थी 1500 पदों की घोषणा

राजस्थान में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग में बजट 2019 में 1500 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान सरकार द्वारा घोषणा की गई थी जो 2 वर्ष बीत जाने पर भी पूरी नहीं हो पाई है। राजस्थान के आईटीआई में 3537 पद स्वीकृत हैं, इसमें से 2614 पद रिक्त हैं। कनिष्ठ अनुदेशक के 2071 स्वीकृत हैं। जिनमें से 1638 पद रिक्त हैं। जो स्वीकृत पदों का 80 प्रतिशत हैं। एेसे में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो स्किल इंडिया मिशन चलाया जा रहा है, वह राजस्थान में फेल होता नजर आ रहा है।
वर्ष 2022 का सत्र शुरू होने से पूर्व 70 प्रतिशत स्थायी फैकल्टी होना अनिवार्य

केंद्र सरकार के कौशल मंत्रालय ने रा’य सरकारों को पत्र भेजकर स्पष्ट कर दिया है कि वर्ष 2022 का सत्र शुरू होने से पहले 70 प्रतिशत स्थायी फैकल्टी होना अनिवार्य है अन्यथा आईटीआई में प्रवेश लेने योग्य सीटों की संख्या को कम किया जाएगा। जिसके बाद भी वर्तमान में राजस्थान में 20 प्रतिशत से भी कम स्थायी फैकल्टी आईटीआई कॉलेजों में कार्यरत हैं।
राजस्थान में आईटीआई में समूह अनुदेशक व कनिष्ठ अनुदेशक के इतने पद रिक्त

जिला – पद रिक्त

अलवर – 167

जयपुर – 166

उदयपुर – 152

भीलवाड़ा- 143
बाड़मेर – 136

जोधपुर – 128

बांसवाड़ा – 125

कोटा – 117

बीकानेर – 109

डूंगरपुर – 106

अजमेर – 95

चित्तौडग़ढ़ – 93

भरतपुर – 88
श्रीगंगानगर – 77

झालावाड़ – 71

जालौर – 69

पाली – 65

बारां- 64

सिरोही – 60

सवाई माधोपुर – 59

नागौर – 56

झुंझुनूं – 54
सीकर – 48

धौलपुर – 46

प्रतापगढ़ – 46

जैसलमेर – 40

बूंदी – 38

दौसा – 38

हनुमानगढ़ – 36

करौली – 35

चुरू – 33
राजसमंद – 31

टोंक – 23

कुल – 2614

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में फेल हो रहा स्किल इंडिया मिशन ! , प्रदेश के 33 जिलों की आईटीआई में पड़े हैं 2,614 पद रिक्‍त

ट्रेंडिंग वीडियो