राजस्थान के इस रुट पर 7 जुलाई से दौड़ेगी ‘वंदे भारत ट्रेन’, जानें कहां-कहां रहेगा ठहराव?
डॉ. जेम्स शेपर्ड के नाम पर चर्च की पहचान: चर्च सदस्य परमिनास मैथ्यू ने बताया कि एबरडीन (स्कॉटलैंड) निवासी डॉ. जेम्स शेपर्ड इस चर्च के संस्थापक थे। उन्हीं के नाम पर इसका नामकरण किया गया। चर्च पादरी होने के साथ वे डॉक्टर भी थे। तत्कालीन समय में मेवाड़ क्षेत्र में फैली भयंकर महामारी प्लेग के दौरान उन्होंने एक डॉक्टर के रूप में सराहनीय सेवाएं दी। जिसके फलस्वरुप महाराणा फतह सिंह ने दो बार उन्हें केसर -ए – हिंद के मेडल से सम्मानित किया था।