scriptसाई उदयपुर सेंटर ने 12 स्वर्ण सहित 51 पदक जीते | Sai Udaipur Center won 51 medals including 12 gold | Patrika News
उदयपुर

साई उदयपुर सेंटर ने 12 स्वर्ण सहित 51 पदक जीते

swimming: राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता: योशीता ने 6 स्वर्ण एवं युग ने 5 स्वर्ण हासिल कर बनाया कीर्तिमान

उदयपुरAug 09, 2019 / 03:12 am

Manish Kumar Joshi

sai-udaipur-center-won-51-medals-including-12-gold

साई उदयपुर सेंटर ने 12 स्वर्ण सहित 51 पदक जीते

उदयपुर . कोटा में गत दिनों सम्पन्न राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता(state senior swimming competition) में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर के तैराकों ने विभिन्न वर्गों में 12 स्वर्ण, 22 रजत एवं 17 कांस्य पदकों सहित कुल 51 पदक जीते।
साई (SAI) प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि योशीता व्यास ने 6 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य सहित आठ, वसुंधरा सिंह चौहान ने 2 स्वर्ण, 4 रजत व 2 कांस्य सहित आठ एवं दिव्य देव 2 स्वर्ण, 4 रजत व 1 कांस्य सहित सात पदक जीतकर अपना दबदबा बनाया। कीर्ति टांक ने 2 स्वर्ण, 2 रजत व 1 कांस्य, युग चेलानी ने 5 रजत व 2 कांस्य, सुहाश जैन ने 2 रजत व 1 कांस्य, हर्षवर्धन ने 2 रजत, दिनेश गायरी ने 1 रजत व 3 कांस्य, तेजेंद्र सिंह चौधरी ने 1 रजत व 2कांस्य, गुतांश कौर, हिया व्यासव शौर्या राणावत, चार्वी शर्मा ने ने १-1 कांस्य पदक जीता। ये सभी तैराक साई की डे बोर्डिंग स्कीम के अंतर्गत चयनित तैराक हैं और आरएनटी मेडिकल कॉलेज के तरणताल पर नियमित सुबह-शाम प्रशिक्षण ले रहे हैं।

तरणताल पर आयोजित सम्मान समारोह में महाराणा भूपाल चिकित्सालय के उपप्राचार्य डॉ. ललित रेगर, खेल निदेशक डॉ. लोकेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान, तैराकी कोच रणवीर सिंह राणावत ने विजेता तैराकों का अभिनंदन किया।

महिला मुक्केबाजी 12 को
जिला मुक्केबाजी संघ के तत्वावधान में सब जूनियार महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में १२ अगस्त की सुबह 7.30 बजे होगी। संघ सचिव फतहसिंह राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2005 व 2006 के बीच जन्मी बालिकाएं इसमें हिस्सा ले सकेंगी। 11 अगस्त तक दस्तावेज जमा कराने होंगे।

दैविक का किया भारत का प्रतिनिधित्व
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का स्काउट दैविक शर्मा लीसेस्टर, इंग्लैण्ड में 9वें चार्नवुड- 2019 अंतरराष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड कैम्प में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वदेश लौटा। शिविर में 40 देश से आए 45 सौ से अधिक स्काउट्स व गाइड्स ने हिस्सा लिया था।

Hindi News / Udaipur / साई उदयपुर सेंटर ने 12 स्वर्ण सहित 51 पदक जीते

ट्रेंडिंग वीडियो