scriptउदयपुर हत्याकांड: आरोपियों के कराची कनेक्शन पर पाकिस्तान की बेशर्मी, जानिए क्या बोला | Pakistan shamelessness on the Karachi connection, know what he said | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों के कराची कनेक्शन पर पाकिस्तान की बेशर्मी, जानिए क्या बोला

हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के कट्टरपंथी संगठनों से तार जुड़ने का खुलासा

उदयपुरJun 30, 2022 / 12:55 pm

Santosh Trivedi

udaipur_live_murder.jpg

उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के कट्टरपंथी संगठनों से तार जुड़ने का खुलासा हुआ है। उनकी मोबाइल की कॉल डिटेल व पूछताछ में अब पाकिस्तान सहित कई विदेशी कॉल सामने आई है।

जघन्य हत्या के आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन की रिपोर्ट पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारतीय रिपोर्ट्स में उदयपुर की घटना को पाकिस्तान से जोड़ा जा रहा है। हम इस आरोप का खारिज करते हैं। भारत की सरकार हमेशा से अपने आंतरिक मुद्दों के लिए भी पाकिस्तान पर उंगली उठाती रही है। इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान काम नहीं आएंगे।

कन्हैलाल साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने किशनपोल निवासी रियाज अत्तारी पुत्र अब्दुल जब्बार व गौस पुत्र रफीक मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार रात राजसमंद जिले के एक थाने में ही रखा था। वहां पर राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने टीम के साथ उनसे 12 घंटे पूछताछ की।

पुलिस को आरोपियों के कट्टपंथी संगठनों से जुडऩे के खुलासे हुए हैं। उनके मोबाइल की कॉल डिटेल में कई पाकिस्तान सहित कई विदेशी कॉल सामने आई है। इन कॉल डिटेल को पुलिस ने एनआईए टीम के सुपुर्द किया। टीम कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि वे विदेशों में कौन से संगठन के लोगों से जुड़े थे। वे भारत में किन लोगों के सम्पर्क में होकर कौन सी गतिविधियां संचालित कर रहे थे, इन सब के बारे में पूछताछ के बाद ही विस्तृत खुलासा हो पाएगा।

पुलिस की अब तक पूछताछ आरोपियों ने हत्याकांड में पांच और आरोपियों के नाम बताए है। ये आरोपी हत्या के समय घटनास्थल पर नहीं थे, लेकिन हत्या की साजिश में बराबर शामिल थे। हत्या से पहले आरोपियों ने एक जगह पर पूरी तरह षड्य़ंत्र रचा था। रियाज व गौस मोहम्मद से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या के षड्यंत्र में शामिल रहे चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है तथा एक को नामजद किया। इन आरोपियों से पुलिस देर रात तक पूछताछ में जुटी रही।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों के कराची कनेक्शन पर पाकिस्तान की बेशर्मी, जानिए क्या बोला

ट्रेंडिंग वीडियो