scriptIMD ने 5 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट, आज इन जिलों में होगी बारिश, देखें मौसम विभाग की Monsoon Report | Monsoon Update: Monsoon 2023 Vs Monsoon 2024 June Rain Record Of Kota And Rajasthan Districts Cehck Meteorological Department Latest Weather Forecast | Patrika News
उदयपुर

IMD ने 5 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट, आज इन जिलों में होगी बारिश, देखें मौसम विभाग की Monsoon Report

Monsoon 2024: प्रदेश में कोटा ही एक मात्र जिला है, जहां 261 मिमी बरसात हो चुकी है, यह पिछले साल के जून में हुई बरसात से दुगुनी से अधिक है।

उदयपुरOct 25, 2024 / 11:58 am

Akshita Deora

Weather Update: इस साल मानसून की शुरुआत फीकी साबित हो रही है। प्रदेशभर में अच्छी बरसात का इंतजार है। जून खत्म हो चुका है, जबकि अभी तक कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादा जिलों में अच्छी बरसात नहीं हुई है। पिछले साल के जून से तुलना करें तो महज 36 फीसदी जिलों में पिछले साल जैसी बरसात हुई है, जबकि 64 फीसदी जिले अब भी बरसात के इंतजार में है। प्रदेश में महज 6 जिले हैं, जहां पिछले साल के जून से ज्यादा बरसात हुई है, जबकि 6 जिलों में पिछले साल के जून के बराबर ही स्थिति है। जबकि, 21 जिलों में बरसात पिछले साल के जून में हुई बरसात से आधी भी नहीं हो पाई है।

इस बार कोटा सबसे आगे

प्रदेश में कोटा ही एक मात्र जिला है, जहां 261 मिमी बरसात हो चुकी है, यह पिछले साल के जून में हुई बरसात से दुगुनी से अधिक है। इस साल सबसे कम बरसात पाली में दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल जून में सबसे ज्यादा 428.60 मिमी बरसात पाली में हुई थी। प्रदेश के 16 जिलों में जून में होने वाली औसत बरसात से कम बरसात हो पाई है।
यह भी पढ़ें

3 साल तक सरकार देगी फ्री में इंटरनेट, इस पोर्टल पर देना होगा विकल्प, आज है अंतिम तिथि

Rain In Rajasthan

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज जयपुर और सीकर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ​इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, झुंझुनूं, चूरू, जयपुर शहर और दौसा जिले में आज मेघगर्जन और व्रजपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

जून में कम बरसात वाले जिले

जिला – 2023 में 2024 में

अजमेर 213.74 100.3

अलवर 107.72 34.6

बांसवाड़ा 97.21 40

बारां 89.56 74
बाड़मेर 246.84 64.4

भीलवाड़ा 211.46 30

बीकानेर 53.11 11.5

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, अगले 48 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

बूंदी 143.33 87

चित्तौडग़ढ़ 198.42 132.9

चुरू 64.67 56.2
दौसा 95.82 49

डूंगरपुर 98.53 62

हनुमानगढ़ 49.76 26

जयपुर 105.58 54.8

जालोर 441.70 15

झालावाड़ 95.92 72
जोधपुर 140.61 40.1

करौली 91 39

नागौर 157.56 40

पाली 428.60 2

प्रतापगढ़ 89.50 50

राजसमंद 349.85 72
स.माधोपुर 135.33 49

सीकर 95.69 90

सिरोही 504.59 78.5

टोंक 257.67 96.1

उदयपुर 196.89 83.4

Hindi News / Udaipur / IMD ने 5 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट, आज इन जिलों में होगी बारिश, देखें मौसम विभाग की Monsoon Report

ट्रेंडिंग वीडियो