Weather Update: इस साल मानसून की शुरुआत फीकी साबित हो रही है। प्रदेशभर में अच्छी बरसात का इंतजार है। जून खत्म हो चुका है, जबकि अभी तक कुछ जिलों को छोड़कर ज्यादा जिलों में अच्छी बरसात नहीं हुई है। पिछले साल के जून से तुलना करें तो महज 36 फीसदी जिलों में पिछले साल जैसी बरसात हुई है, जबकि 64 फीसदी जिले अब भी बरसात के इंतजार में है। प्रदेश में महज 6 जिले हैं, जहां पिछले साल के जून से ज्यादा बरसात हुई है, जबकि 6 जिलों में पिछले साल के जून के बराबर ही स्थिति है। जबकि, 21 जिलों में बरसात पिछले साल के जून में हुई बरसात से आधी भी नहीं हो पाई है।
प्रदेश में कोटा ही एक मात्र जिला है, जहां 261 मिमी बरसात हो चुकी है, यह पिछले साल के जून में हुई बरसात से दुगुनी से अधिक है। इस साल सबसे कम बरसात पाली में दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल जून में सबसे ज्यादा 428.60 मिमी बरसात पाली में हुई थी। प्रदेश के 16 जिलों में जून में होने वाली औसत बरसात से कम बरसात हो पाई है।
मौसम विभाग ने आज जयपुर और सीकर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, झुंझुनूं, चूरू, जयपुर शहर और दौसा जिले में आज मेघगर्जन और व्रजपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जून में कम बरसात वाले जिले
जिला – 2023 में – 2024 में अजमेर – 213.74 – 100.3 अलवर – 107.72 – 34.6 बांसवाड़ा – 97.21 – 40 बारां – 89.56 – 74