खाटू श्याम भजन संध्या कल
खाटू श्याम भजन संध्या कल- जागरण के लिए पांडाल तैयार
प्रमोदिनी की लव स्टोरी के आगे फीकी है ‘छपाक’!,प्रमोदिनी की लव स्टोरी के आगे फीकी है ‘छपाक’!,खाटू श्याम भजन संध्या कल
उदयपुर. श्री श्याम भक्त मण्डल की ओर से शनिवार को फ तह स्कूल मैदान पर खाटू श्याम बाबा के 16वें वार्षिक जागरण का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियां अतिम चरणों में है। भजन संध्या के लिए विशाल डोम बनकर तैयार हो गया है। शुक्रवार शाम को श्याम बाबा की झांकी सजाई जाएगी।संस्थापक ज्ञानीराम अग्रवाल ने बताया कि सर्दी के मद्देनजर भक्तों की सुविधा के लिए डोम बनाया गया है। बाबा का शृंगार हीरे-मोती, स्वर्ण रजत के आभूषणों से सुसज्जित मुकुट, हार, कुण्डल, छतर आदि धराकर किया जाएगा। रंग बिरंगी पुष्प मालाओं एवं सुगन्धित पुष्पों को वायुयान से मंगवाया गया है। रंग बिरंगे फू लों की रंगोली के ऊपर बनाये भव्य विशाल मंदिर के बीचों बीच बने सिंहासन पर श्याम बाबा बिराजेंगे। मंच की सभी मंजिलों को कुन्दन, नगीने, सितारों व मोर पंखों से सजाया जाएगा। जागरण में श्याम भजन नन्द किशोर शर्मा (नन्दूजी), रूपम-शुभम, संयज सेन, कपूर व अनिल-आनन्द शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।
Hindi News / Udaipur / खाटू श्याम भजन संध्या कल