scriptखाद्य सुरक्षा योजना से गेंहू लेने है तो आपको यह करना होगा तब ही जुड़ेगा नाम | khadya suraksha yojana nfsa portal in rajasthan free wheat family | Patrika News
उदयपुर

खाद्य सुरक्षा योजना से गेंहू लेने है तो आपको यह करना होगा तब ही जुड़ेगा नाम

लम्बे समय से इंतजार कर रहे परिवारों को मिलेगी राहत
 

उदयपुरApr 06, 2022 / 10:55 am

Mukesh Hingar

khad_suraksha_yojna.jpg
मुकेश हिंगड़

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए लम्बे समय से चक्कर काट रहे लोगों का इंतजार दूर होने वाला है। इस योजना में नाम जुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग कलक्ट्रेट, रसद एवं नगर निगम के चक्कर लगाते है। राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने का ऐलान कर दिया है और जल्द पोर्टल को अपडेट करते ही यह काम शुरू हो जाएगा। सबसे अहम बात यह है कि अब जन आधार कार्ड में नाम जरूरी होगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल फिर से शुरू करने की घोषणा कर दी है। वैसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022- 23 की बजट घोषणा में 10 लाख नए परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने की घोषणा की थी और उसी के अनुरूप एनएफएसए पोर्टल को तुरंत शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अब पोर्टल को अपडेट करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के जरिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जैसे ही पोर्टल शुरू हो जाएगा इसकी अलग से जानकारी विभाग देगा। इस मुददे को पत्रिका ने उठाते हुए लोगों के दर्द को उठाया था।
नाम जुड़ाने के लिए यह करना होगा

मई 2020 से बंद है पोर्टल

जरूरतमंदों को सस्ते गेहूं का लाभ केंद्र सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिया जाता है। प्रदेश के एनएफएसए लाभार्थियों की अधिकतम संख्या 4.46 करोड़ और उदयपुर जिले में यह संख्या करीब 23 लाख है। एनएफएसए पोर्टल 18 मई 2020 को बंद कर दिया गया था।

BIG IMPACT पत्रिका पहले ही उठा चुका ऐसे परिवारों का दर्द

खाद्य सुरक्षा योजना से गेंहू लेने है तो आपको यह करना ही होगा तब ही जुड़ेगा

Hindi News / Udaipur / खाद्य सुरक्षा योजना से गेंहू लेने है तो आपको यह करना होगा तब ही जुड़ेगा नाम

ट्रेंडिंग वीडियो