———— 30 हजार दर्शक ले सकेंगे मैदान में क्रिकेट देखने का आनंद खेड़ा कानपुर में बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकंगे। 25 एकड में बनने वाले इस स्टेडियम पर दो सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए जमीन खरीद से लेकर शुरुआती कार्य के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने यूआईटी उदयपु़र को 6 करोड़ रुपए जमा करवाए थे, इस पर यूआईटी ने 4 करोड़ 70 लाख रुपए में जमीन की राशि काटी, जबकि 1 करोड़ 30 लाख रुपए में इस स्टेडियम के लिए शुरुआती कार्य करवाया गया। यहां पहाडि़यों को काटकर लेवलिंग करवाई गई है। करीब 80 प्रतिशत प्रारंभिक कार्य हो चुका है।
———- ये रहेगा इस स्टेडियम में:- क्रिकेट ग्राउण्ड पर आठ इन्टरनेशनल विकेट बनेंगे। – क्रिकेट एकेडमी संचालित होगी। प्रदेश भर के प्रतिभावान खिलाडि़यों को तैयार करेंगे।- क्लब हाउस बनाया जाएगा। इसमें स्वीमिंग पुल, रेस्टारेंट, होटल्स, आवास व मैदान रहेगा। इसके अलावा टेनिस, गोल्फ, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबॉल व अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार होंगे।
– स्टेडियम के बाहरी हिस्से में एक अन्य प्रेक्टिस मैदान व बॉक्स बनेगा।- क्रिकेट मैदान 75 यार्ड का तैयार होगा। फिलहाल ग्राउण्ड को 90 यार्ड लेवल करवा दिया गया है। इसे तैयार करने वाली एजेन्सी फिलहाल फाइनल नहीं की गई है।
– —— यह उदयपुर के लिए खुशी की बात है कि हमारे स्टेडियम को उद्योगपति गौतम अडाणी बनवाएंगे, उन्होंने इसकी घोषणा की है। स्टेडियम पर शुरुआत का लेवलिंग कार्य हमने करवा दिया है। पूर्व में दौरे पर आए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस संबंध में निर्देश दिए थे, उसके अनुरूप इस कार्य को अब गति मिलेगी, जल्द वृहद स्तर पर तेजी से यह कार्य शुरू होगा।
महेन्द्र शर्मा, सचिव, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन