scriptउद्योगपति गौतम अडाणी उदयपुर में बनवाएंगे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी | Industrialist Gautam Adani will build an international cricket stadium | Patrika News
उदयपुर

उद्योगपति गौतम अडाणी उदयपुर में बनवाएंगे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी

– दो सौ करोड़ का प्रस्ताव पहले से तैयार
– 25 एकड में बनेगा स्टेडियम

उदयपुरOct 18, 2022 / 10:18 am

bhuvanesh pandya

bnm.png
उदयपुर. शहर के उमरड़ा रोड स्थित खेड़ा कानपुर में तैयार होने वाला अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम अब दुनिया के सबसे अमीर तीन उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडाणी बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने जयपुर में शुक्रवार को घोषणा कर दी है। राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित इन्वेस्ट मीट में उद्योगपति गौतम अडाणी ने उदयपुर में प्रस्तावित अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने में अडाणी फाउण्डेशन व अडाणी ग्रुप की ओर से इस कार्य को करवाने की घोषणा की है। उन्होंने इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के समक्ष की।
————

30 हजार दर्शक ले सकेंगे मैदान में क्रिकेट देखने का आनंद

खेड़ा कानपुर में बनने वाले इस क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एक साथ बैठ सकंगे। 25 एकड में बनने वाले इस स्टेडियम पर दो सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए जमीन खरीद से लेकर शुरुआती कार्य के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने यूआईटी उदयपु़र को 6 करोड़ रुपए जमा करवाए थे, इस पर यूआईटी ने 4 करोड़ 70 लाख रुपए में जमीन की राशि काटी, जबकि 1 करोड़ 30 लाख रुपए में इस स्टेडियम के लिए शुरुआती कार्य करवाया गया। यहां पहाडि़यों को काटकर लेवलिंग करवाई गई है। करीब 80 प्रतिशत प्रारंभिक कार्य हो चुका है।
———-

ये रहेगा इस स्टेडियम में:- क्रिकेट ग्राउण्ड पर आठ इन्टरनेशनल विकेट बनेंगे।

– क्रिकेट एकेडमी संचालित होगी। प्रदेश भर के प्रतिभावान खिलाडि़यों को तैयार करेंगे।- क्लब हाउस बनाया जाएगा। इसमें स्वीमिंग पुल, रेस्टारेंट, होटल्स, आवास व मैदान रहेगा। इसके अलावा टेनिस, गोल्फ, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबॉल व अन्य खेलों के लिए कोर्ट तैयार होंगे।
– स्टेडियम के बाहरी हिस्से में एक अन्य प्रेक्टिस मैदान व बॉक्स बनेगा।- क्रिकेट मैदान 75 यार्ड का तैयार होगा। फिलहाल ग्राउण्ड को 90 यार्ड लेवल करवा दिया गया है। इसे तैयार करने वाली एजेन्सी फिलहाल फाइनल नहीं की गई है।
– ——

यह उदयपुर के लिए खुशी की बात है कि हमारे स्टेडियम को उद्योगपति गौतम अडाणी बनवाएंगे, उन्होंने इसकी घोषणा की है। स्टेडियम पर शुरुआत का लेवलिंग कार्य हमने करवा दिया है। पूर्व में दौरे पर आए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस संबंध में निर्देश दिए थे, उसके अनुरूप इस कार्य को अब गति मिलेगी, जल्द वृहद स्तर पर तेजी से यह कार्य शुरू होगा।
महेन्द्र शर्मा, सचिव, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन

Hindi News / Udaipur / उद्योगपति गौतम अडाणी उदयपुर में बनवाएंगे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी

ट्रेंडिंग वीडियो