scriptराजस्थान में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड | Income tax raids on 17 locations of Udaipur based transport company | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड

Income Tax Department Raid: राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ रेड डाली। इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में ​हड़कंप मच गया।

उदयपुरNov 28, 2024 / 12:47 pm

Anil Prajapat

Income Tax Department Raid in Udaipur
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर और बांसवाड़ा जिले में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को एक साथ रेड डाली। इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में ​हड़कंप मच गया। उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक महानिदेशक आयकर अन्वेषण रेणु अमिताभ के निर्देश पर इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ तीन ​जिलों में रेड डाली। उदयपुर में बांसवाड़ा जिले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के छोटे भाई गोविंद सिंह राव पर भी टीम ने शिकंजा कसा। बांसवाड़ा में कॉमर्शियल कॉलोनी स्थित उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कार्यालय और सागवाड़िया गांव में सुबह इनकम टैक्स की टीम पहुंची। इसके अलावा जयपुर में भी एक जगह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की।

सामान के अवैध परिवहन से जुड़ा मामला

उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक पर सुबह 5 बजे से आईटी की टीमें सर्च कर रही हैं। सामान के अवैध परिवहन से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने एक साथ रेड डाली।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस विधायक ने उठाई विश्वराज सिंह के इस्तीफे की मांग

बांसवाड़ा में दो जगह छापेमारी

उदयपुर के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के मालिक के 17 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज मिले है। ट्रांसपोर्ट मालिक के भाई गोविंद सिंह सिंह राव, जो बांसवाड़ा के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष हैं। उनके आवास और दफ्तर पर भी इनकम टैक्स की टीमें दस्तावेज खंगाल रही है।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के 17 ठिकानों पर एक साथ रेड

ट्रेंडिंग वीडियो