पटेल नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सत्ता के खिलाफ है, और विपक्ष का पूरी तरह से साथ देगें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में उन्हें किसानों के हितों के लिए दौडऩा है। इसके लिए वह मई माह से राजस्थान में 14 सभाएं करेंगे। इसकी शुरुआत मेवाड़ से होगी उसके बाद वे जयपुर झालावाड़ जाएंंगे। पटेल ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि अभी अभी उनकी मध्यप्रदेश के नीमच में बड़ी सभा है। वहां पर वे आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलेंगे। उसके बाद वहां 24 विधानसभा क्षेत्र में घूमते हुए 8 सभा व दो रोड कर किसानों की मांगों व सरकार की नाकामी को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की सभाओं के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की। उदयपुर में परिवार जैसा है, यहां मैंने समय बिताया है। मध्यप्रदेश जाने से पहले यहां के किसानों के मिलने आ गया। यहां के किसानों ने कई समस्या बताई है।